'मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था...' Shubman Gill ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
Published - 25 May 2022, 03:27 PM

Shubman Gill: मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दे गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल की टिकेट कटवा ली है। इस मैच में शुभमन गिल ने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन की मजबूत साझेदारी कर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।
मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने परफ़ॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन पर कोई भी दबाव नहीं है। आइए जानते हैं कि गिल (Shubman Gill) ने और क्या कुछ कहा है....
Shubman Gill ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
24 मई की शाम को खेले गए मुकाबले एन गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम के लिए 35 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैच खत्म होने क बाद शुभमन गिल ने अपने बयान में कहा कि मैच खेलते समय उनपर किसी भी तरह का कोई भी दबाव नहीं था। उन्हे टीम के लिए बस अपना योगदान देना था।
''कोलकाता हमेशा मेरे लिए अच्छा रहा है, सौभाग्य से, यह उन रातों में से एक थी जहां हम जीत की तरफ थे, खुश हूं कि हम फाइनल में हैं। साहा के आउट होने के बाद हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। ईडन गार्डन में बल्लेबाजी हमेशा मजेदार होती है। हमें उम्मीद थी कि सतह बेहतर होगी, लेकिन गेंद थोड़ी रुक रही थी और स्पिनरों को इस विकेट पर थोड़ी पकड़ मिल रही थी।"
"यह एक नई टीम है लेकिन जिस तरह से सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी एक साथ आए हैं, यह देखने के लिए जबरदस्त है, हम सभी वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था, मुझे चुना गया (ड्राफ्ट में) क्योंकि मैंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है, मुझे बस अपनी टीम में योगदान देना है और उनके लिए अच्छा खेलें। (किनारे से), सेमीफाइनल देखना अच्छा था और आपके साथी खिलाड़ी काम कर रहे हैं, यह शानदार था।"
ऐसा रहा है Shubman Gill का प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2022 में शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए 15 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 136.02 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों के दौरान गिल का 30 से भी ज्यादा का औसत रहा है। उन्होंने गुजरात के कई मुकाबलों में टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई है। वहीं गुजरात आईपीएल 2022 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर