गिल का ODI खेलना भी मुश्किल, ऐसे में अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने

Published - 20 Nov 2025, 09:35 AM | Updated - 20 Nov 2025, 09:47 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा।

अब इन दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के खेलने पर संदेह बना हुआ हैं।

ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाने की संभावना ज़्यादा हैं। आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिलेगी कप्तानी और उपकप्तानी ?

कोलकाता टेस्ट में Shubman Gill हुए चोटिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लग गई। दूसरे दिन के पहले सत्र में गिल अचानक असहज महसूस करने लगे और चोट के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जब वे दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए आए, तभी वाशिंगटन सुंदर को साइमन हार्मर ने आउट कर दिया था। हार्मर गिल (Shubman Gill) के खिलाफ राउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे थे।

गिल (Shubman Gill) ने पहली गेंद को रोका और अगली गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाकर चौका भी मारा, लेकिन शॉट खेलने के तुरंत बाद वे दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए।

इसके बाद फिज़ियो मैदान पर पहुंचे और गिल अपनी गर्दन के पीछे का हिस्सा पकड़ते हुए दिखे। वे अपने सिर को भी सामान्य तरीके से घुमा नहीं पा रहे थे। छोटी जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया। उसके बाद मैदान पर उनकी वापसी नहीं हो पाई। वहीं, अब खबर आ रही है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

केएल राहुल संभाल सकते हैं वनडे टीम की कप्तानी

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन में लगी चोट ने टीम इंडिया की तैयारियों को बड़ा झटका दिया है। कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद अब उनके आगे खेलने को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।

ऐसे में आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़, जो 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है, उससे पहले टीम प्रबंधन कप्तानी को लेकर नया फैसला ले सकता है।

हालात को देखते हुए केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना काफी मजबूत हो गई है। राहुल पहले भी भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं और सीमित ओवरों में उनका अनुभव टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ है।

उनकी शांत स्वभाव, रणनीतिक सोच और दबाव में सही फैसले लेने की क्षमता उन्हें कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बनाती है। गिल की गैरमौजूदगी में राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का कप्तान बनना टीम के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

राहुल लंबे समय से भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और नेतृत्व समूह का हिस्सा रहे हैं, इसलिए टीम के युवा खिलाड़ियों को दिशा देने में भी वे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टीम इंडिया के नए उपकप्तान

श्रेयस अय्यर की चोट ने भी टीम इंडिया की मुश्किलें बड़ा दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान उन्हें चोट लगी थी, और अब उनके आगामी मैचों के लिए उपलब्ध रहने पर भी संदेह बना हुआ है।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह भारतीय टीम के मुख्य त्तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाए जाने की संभावनाएँ बढ़ गई हैं।

बुमराह कई सालों से भारत के सबसे भरोसेमंद और असरदार गेंदबाज़ रहे हैं। मैदान पर उनका शांत रहना, मैच की स्थिति को समझना और मुश्किल समय में सही फैसला लेना उन्हें उपकप्तान बनने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।

उन्होंने पहले भी भारत के लिए कप्तानी की है और दबाव की घड़ी में बेहतरीन रणनीतिक निर्णय लेकर टीम का भरोसा जीता है।

चूँकि श्रेयस अय्यर की फिटनेस अभी स्पष्ट नहीं है और उनके खेलने को लेकर असमंजस बना हुआ है, ऐसे में बुमराह का उपकप्तान बनना टीम के लिए स्थिरता ला सकता है।

अनुभव के साथ-साथ वे गेंदबाज़ी यूनिट को दिशा देने और कप्तान के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसले लेने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़े : पृथ्वी शॉ या वेंकटेश अय्यर नहीं ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा IPL 2026 में सबसे महंगा, 9 टीम लगाना चाहती इस पर बोली

Tagged:

team india kl rahul IND VS SA jasprit bumrah Shubman Gil
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 30 नवंबर से शुरू होगी।

गिल की चोट की स्थिति में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना अधिक है।