98 पर OUT होने के बाद गावस्कर और सचिन के खास क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल

Published - 28 Jul 2022, 05:58 AM

Shubman Gill - Team India

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंत भारत की जीत के साथ हुए। सीरीज का तीसरा मैच 27 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला गया। टीम के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने टीम इंडिया को अंतिम मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टीम के लिए 98 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, वह दो रन से शतक बनाने से चूक गए। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराया और तेंदुलकर-गावस्कर के खास क्लब में प्रवेश किया।

Shubman Gill ने अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

Shubman Gill - WI vs IND

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में 119 से वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीती। टीम इंडिया की जीत में शुभमन गिल का रोल अहम रहा। शुभमन गिल को इस वनडे सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। तीसरे मैच में गिल ने बारिश के बाधित होने के बावजूद समझदारी भरी पारी खेली और 98 के स्कोर तक पहुंच गए।

हालांकि इस दौरान गिल उन भारतीय सलामी बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 90 से 99 के बीच नाबाद वापसी की है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। गिल ने आखिरी वनडे में अपनी शानदार पारी के बाद शतक से चूकने पर निराशा व्यक्त की। इसके बाद भी उन्होंने कहा कि वह केवल अपना स्वाभाविक खेल खेले।

Shubman Gill की पारी के बदौलत टीम इंडिया को हासिल हुई जीत

Team India WI vs IND ODI

भारत ने बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीन मैचों के मैच में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में 119 से वेस्टइंडीज को मात दी। वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 35 ओवर में 257 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया था।

टीम इंडिया के इस अकोरे स्कोर में शुभमन गिल (Shubman Gill) की 98 रनों की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा। वहीं, शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़कर भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, हेडन वॉल्श जूनियर ने धवन को 58 रन पर आउट करते हुए साझेदारी को समाप्त कर दिया। इसके अलावा गेंदबाजों ने भी गजब का प्रदर्शन दिखाया। युजवेंद्र चहल ने मैच में 4 विकेट लिए।

Tagged:

shubman gill team india
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर