यदि कोई आपसे भी ये सवाल पूछे कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से कौन बेस्ट हैं? तो एक बार के लिए आप भी बहुत गहरी सोच में पड़ जाएंगे। आखिर दोनों में से किसी एक बल्लेबाज का नाम मुश्किल ही ले पाएंगे। बता दें मंगलवार (24 जनवरी 2023) को ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ भी हुआ।
गिल से पूछा विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर?
रिपोर्ट्स के अनुसार जब मैच के बाद शुभमन गिल से मैच प्रसारणकर्ता चैनल पर बातचीत करते हुए यह सवाल पूछा गया कि आपके लिए बेस्ट कौन है, विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? लेकिन, इन दिनों रन मशीन बने गिल ने इसका जवाब देने में थोड़ी सी भी देर नहीं लगाई। उन्होंने तुरंत ही अपनी बात रखते हुए विराट कोहली का नाम ले लिया।
इस दौरान 23 वर्षीय शुभमन गिल ने कहा, “मुझे लगता है विराट भाई। सचिन सर तो वह वजह हैं जिनके कारण से मैंने अपना क्रिकेट खेलना शुरू किया। क्योंकि, मेरे पिताजी सचिन सर के बहुत बड़े फैन थे। जब वह सचिन तेंदुलकर रिटायर हुए तो क्रिकेट को समझने के लिए मैं उस समय बहुत छोटा था। जब तक मैं थोड़ा ज्यादा क्रिकेट समझने लगा, तो मैं कहूंगा विराट भाई ही बेस्ट! क्योंकि, बतौर बल्लेबाज के रूप में मैंने विराट भाई से काफी कुछ सीखा भी है।”
सारा नाम का सवाल भी बना मिस्ट्री!
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद मैदान में ही फैंस ने ‘सारा भाभी, सारा भाभी’ के नारों से एक ओर सवाल खड़ा दिया है। हालाँकि, ये पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल का नाम ‘सारा’ से जोड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बार उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा जा चुका है। कुछ लोग यहाँ भी ये दुविधा है कि दर्शक ‘सारा तेंदुलकर’ का नाम ले रहे हैं या फिर ‘सारा अली खान’ का।
न्यूजीलैंड सीरीज में किया कमाल
इस भारतीय युवा ओपनर ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई ओडीआई सीरीज में कमाल ही कर दिया। उन्होंने 3 मैचों की इस सीरीज में 2 शतक ठोके, जिनमें से इनके नाम एक दोहरा शतक भी रहा। बता दें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीरीज में कुल 360 रन बनाए, ऐसा कारनामा करने पर उन्होंने सचिन और कोहली को भी पछाड़ दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।