GT कप्तान शुभमन गिल ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी के पिता से की मुलाकात, IPL 2024 में डेब्यू देने का किया वादा

Published - 29 Feb 2024, 06:02 AM

shubman-gill-meet-jharkhand-star-player-robin-minzs-father-in-ranchi-airport-video-goes-viral

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चाैथा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया यहां से धर्मशाला के लिए प्रस्थान कर चुकी है जहां 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरान गुजरात टाइटंस के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एयरपोर्ट पर अपनी टीम के उस युवा प्लेयर के पिता से मिले जो इस साल GT के लिए डेब्यू कर सकता है. इस छोटी-सी मुलाकात के दौरान दोनों के बीच काफी दिलचस्प वार्ता हुईं. जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी GT ने एक्स पर शेयर किया. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.

Shubman Gill ने अनकैप्ड खिलाड़ी के पिता से की मुलाकात

Shubman Gill With Robin Minz's Father

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पिछले साल की रनर अप गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की इस साल बिना हार्दिक पांड्या की कप्तानी के साथ मैदान पर उतेगी. हार्दिक के मुंबई में जाने के बाद प्रिंस शुभमन गिल (Shubman Gill) को GT का नया उत्तराधिकारी (कप्तान) बनाया है.

उनकी कप्तानी में झारखंड के आदिवासी क्रिकेटर राबिन मिंज (Robin Minz) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.60 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा. सोशल मीडिया पर राबिन मिंज (Robin Minz) के पिता फ्रांसिस मिंज का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें गिल ने उनके पिता से मुलाकात की.

गिल बोले- 'सम्मानित महसूस कर रहा हूं'

Shubman Gill

हर युवा खिलाड़ी को सपना होता हैं कि वह दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग IPL का हिस्सा बने और अपनी परफॉर्मेंस के जरिए टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटखटाए. राबिन मिंज (Robin Minz) के पिता ने भी अपने बेते के लिए इस तरह के ना जाने कितने सपने अपनी आखों में सजा रखें होंगे. गिल से मुलाकात के दौरान फ्रांसिस मिंज ने गिल से कहा कि, ''उन्होंने गुजरात टाइटंस को भी शुभकामनाएं दीं और टीम को धन्यवाद दिया''

ऐसे में शुभमन गिल भी कहां चूकने वाले थे. वह भी कभी इसी तरह नीचले स्थर से क्रिकेट में आए थे. वह भली भांती जानते हैं कि एक पिता कितने कड़े संर्घषों से अपने बेटे को क्रिकेटर बनाता है. बता दें कि गिल बड़े खुले मिजाज से फ्रांसिस मिंज से बातें की और पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ भी मिलाया. इतना ही नहीं उन्होंने मिंज के पिता से मिलने की स्टोरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि 'रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.आपकी जर्नी और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक रही है. आईपीएल में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं.''

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले धोनी का सबसे भरोसेमंद प्लेयर हुआ चोटिल, CSK को 5वीं बार चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

Tagged:

IPL 2024 Gujarat Titans Robin Minz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.