वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से बाहर हुए शुभमन गिल! मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान रिप्लेस करने को तैयार

Published - 17 Nov 2023, 07:03 AM

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से बाहर हुए Shubman Gill! मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान रिप्लेस करने को तैयार

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पहुँच चुकी है. टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से होना है. 20 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर से विश्व कप का फाइनल खेलने जा रही है. फाइनल से पहले भारतीय टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रुप में एक बड़ा झटका लग सकता है.

Shubman Gill हो सकते हैं बाहर

Shubman Gill
Shubman Gill

विश्व कप 2023 के फाइनल के शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो सकते हैं. दरअसल, सेमीफाइनल के दौरान शुभमन को बल्लेबाजी के समय क्रैंप आए थे और इस वजह से उन्हें बैटिंग छोड़ पेवेलियन वापस जाना पड़ा था. तब वे 79 पर नाबाद थे. अगर उन्हें क्रैंप नहीं होता तो शायद वे अपना पहला विश्व कप शतक लगा लेते. अगर फाइनल से पहले वो फिट नहीं हुए तो फिर उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है.

इस खिलाड़ी की एंट्री

Ishan Kishan
Ishan Kishan

शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर होते हैं तो उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन विश्व कप 2023 के पहले दो मैच खेले थे और अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 47 रन की पारी भी खेली थी लेकिन गिल के आने के बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ा था.

रोहित के साथ कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Rohit Sharma-Ishan kishan
Rohit Sharma-Ishan kishan

शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह अगर ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाता है तो वे विश्व कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित-ईशान IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और लंबे समय से ओपनर की भूमिका निभाते रहे हैं. ऐसे में अगर ईशान फाइनल में रोहित के साथ ओपनिंग में दिखे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. ईशान किशन को रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के भविष्य का ओपनर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- केन विलियमसन की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से ये टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन

ये भी पढ़ें- लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2023 में नहीं खेलेंगे एक भी मैच, अब अगले साल इस डेट को होगी वापसी

Tagged:

shubman gill ISHAN KISHAN team india World Cup 2023 ind vs aus