New Update
शुभमन गिल (Shubman Gill) को महज 24 साल की उम्र में इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी मिल गई है. वह भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर सबसे युवा कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए है. यह सब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की मेहरबानी की वजह से ही संभव हो पाया, नहीं तो क्रिकेटर्स की उम्र गुजर जाती है उन्हें भारत के लिए कप्तानी करने का सपना पूरा नहीं हो पाता है.
लेकिन, कप्तान गिल की कैप्टेंसी में टीम से बाहर चल रहे उनके जिगरी दोस्त को वापसी करने का मौका मिल सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी? आइए जानते हैं.
Shubman Gill की कैप्टेंसी में जिगरी दोस्त की होगी वापसी ?
- शुभमन गिल (Shubman Gill) को भविष्य में टीम इंडिया का कैप्टन माना जाता है. हालांकि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में कप्तानी भी मिल गई.
- वहीं टीम इंडिया को नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
- इस सीरीज में भी सीनियर प्लेयर्स की गैर मौजदगी में गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
- ऐसे में एक खबर सामने आ रही है कि गिल अपनी कैंप्टेंसी में अपने जिगरी दोस्त इशान किशन को स्क्वाड में शामिल करने के लिए बोर्ड से मांग कर सकते हैं.
इशान और गिल की दोस्ती किसे से नहीं छिपी
- ईशान किशन और शुभमन गिल की दोस्ती किस्से आम है. दोनों प्लेयर के बीच गहरी दोस्ती है.
- बीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में दोनों खिलाड़ी अपनी दोस्ती होने की बात भी कह चुके हैं.
- दोनों खिलाड़ियों का किसी टूर पर एक साथ सिलेक्शन होता है रूम भी शेयर कर लेते हैं.
- मैदान पर हसी मजाक करते हुए ईशान-गिल की गुजलबंजी किसी से छिपी नहीं है.
क्या कप्तान गिल अपने दोस्त के लिए बनेंगे वरदान ?
- ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) को भविष्य में कप्तानी मिलती है तो क्या वह अपने दोस्त के लिए मददगार साबित होंगे?
- क्योंकि, ईशान ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया है. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल किया जा रहा था.
- लेकिन, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया. जहां से उनके करियर का डाउन फॉल शुरू हो गया.
- BCCI ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया और अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी का चांस भी नहीं दिया.
- जिसके बाद मानों ऐसा लगता है कि उनका करियर अपने अंतिम दौर के गुजर रहा है.