शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर चलाएंगे मनमामी, जिगरी दोस्त को डेब्यू देने के लिए बर्बाद करेंगे यशस्वी का करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shubman Gill , Abhishek Sharma, ind vs zim

Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन जिम्बाब्वे दौरा है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस दौरे की शुरुआत 6 जुलाई से होगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में टीम की कमान युवा ब्रिगेडियर के हाथों में है। यह पहला मौका होगा जब गिल भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। लेकिन, डेब्यू के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल अपने एक दोस्त को पदार्पण देने के लिए यशस्वी के साथ नाइंसाफी कर सकते हैं। आखिर कौन है ये खिलाड़ी और क्यों जायसवाल हो सकते हैं नजरअंदाज, आइये जानते हैं।

Shubman Gill अपने दोस्त को डेब्यू देने के लिए यशस्वी को कर सकते हैं नजरअंदाज

  • आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।
  • ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (Shubman Gill), अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल के तौर पर 4 ओपनर्स को स्क्वॉड में चुना गया है।
  • कप्तान होने के नाते गिल की प्लेइंग-XI में जगह पक्की है। ऐसे में दूसरे ओपनर के तौर पर वो यशस्वी को नजरअंदाज कर अपने जिगरी यार को डेब्यू दे सकते हैं।
  • इसके पीछे एक बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि, यशस्वी लगातार भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं ऐसे में शुभमन उनका पत्ता काट अपने दोस्त को तवज्जो दे सकते हैं।

अभिषेक शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग

  • ऋतुराज और यशस्वी की जगह अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को उतारा जा सकता है ।
  • मालूम हो कि अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था।
  • अभिषेक ने आईपीएल में इस सीजन में सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने 16 मैचों में कुल 484 रन बनाए।
  • इस दौरान उन्होंने कुल 42 छक्के लगाए। साथ ही 2 अर्धशतक भी जड़े थे। वहीं, अभिषेक का इस सीजन का स्ट्राइक रेट 205.64 है जो किसी को भी हैरान कर सकता है।

गिल और अभिषेक की दोस्ती है जगजाहिर

  • इसके अलावा आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा शुभमन गिल (Shubman Gill) के काफी अच्छे दोस्त हैं।
  • दोनों खिलाड़ी पंजाब के लिए एक साथ घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
  • इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती काफी पुरानी है। अगर अभिषेक को जिम्बाब्वे सीरीज में मौका मिलता है।
  • तो एक बार फिर वह और गिल एक साथ खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO: अफ्रीका टीम की विदाई करने एयरपोर्ट पहुंचे हजारों भारतीय फैंस, जमकर किया चीयर, तो खिलाड़ियों ने किया धन्यवाद

abhishek sharma shubman gill IND vs ZIM