शुभमन गिल पर लटकी तलवार, इस वजह से पूरी अफ्रीका टी20 सीरीज में करना पड़ सकता है बेंच गर्म
Published - 05 Dec 2025, 03:43 PM | Updated - 05 Dec 2025, 03:45 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारत की T20 टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी मौका मिला है जो चोट की वजह से वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे थे लेकिन अब उनकी वापसी हुई है।
लेकिन इस T20 श्रृंखला में शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस वजह से बेंच गर्म करना पड़ सकता है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है चलिए आपको बताते हैं।
टी20 श्रृंखला में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं Shubman Gill
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत की टीम में चुना गया है, लेकिन एक खास बात यह है कि शुभमन गिल को सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर टीम में जगह मिली है। यानी वह T20 श्रृंखला के मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म जानकारी नहीं है। गिल शुरुआती T20 मुकाबले में खेलेंगे या अंतिम T20 मुकाबले में खेलेंगे इसको लेकर कोई भी क्लेरिटी अब तक सामने नहीं आई है।
इस वजह से बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं शुभमन गिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का खेलना पक्का नहीं है। अगर वह अपनी फिटनेस ठीक तरह से हासिल नहीं कर पाते हैं तो पूरी सीरीज के दौरान वह बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं, और उनकी जगह संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत ने करवाई थू-थू, 74 रनों पर हुई ऑलआउट, 10 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट
कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे गिल
भारत के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात की जाए तो कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल गर्दन में चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे और उसके बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी वह हिस्सा नहीं ले सके थे। शुभमन गिल उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं है। उनकी जगह केएल राहुल भारत की टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
अब इस T20 श्रृंखला में शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत की T20 टीम में जगह तो मिल गई है लेकिन वह कितने मैच खेलेंगे और कौन से मैच से भारत के लिए उपलब्ध हो सकेंगे इसको लेकर कोई भी कंफर्मेशन बीसीसीआई की तरफ से नहीं आया है। ऐसे में संजू सैमसन के पास एक मौका अपने आप को साबित करने का हो सकता है क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। अभिषेक और संजू पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 युवा भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर, लग सकती है करोड़ों की बोली
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।