IND vs AFG: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन की ओर बढ़ने वाली है. अफ्रीका से आखिरी टेस्ट मैच खेलकर टीम इंडिया वापिस भारत लौट आएगी, जिसके बाद उसे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम भारत आएगी. घरेलू मैदान पर भारतीय टीम फिर एक बार अपना जलवा दिखाएगी, लेकिन इस सीरीज़ से पहले कप्तान को लेकर शोर तेज़ हो गया है. ऐसा माना जा रहा है की अफगान टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाएगी, जिसकी टीम के प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बनती है. ये खिलाड़ी अपने हालिया प्रदर्शन से बार-बार निराश कर रहा है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
IND vs AFG सीरीज़ में मिल सकती है कप्तानी
भारत और अफ़गानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होनी है, टी20 विश्वकप से पहले दोनो ही टीमों के लिए ये सीरीज़ काफी अहम है. इस अहम सीरीज़ से पहले एक पोस्टर को लेकर घमासान मच गया है. मुकाबले से पहले जियो सिनेमा ने इस सीरीज को लेकर एक पोस्टर रिलीज़ किया. पोस्टर में भारत की ओर से शुभमन गिल को दिखाया गया है. इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे की इस दौरे पर टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक कोई भी सूचना नहीं आई है.
अफगानिस्तान की कमान इस खिलाड़ी को ?
वहीं जियो सिनेमा द्वारा जारी किए गए पोस्टर में शुभमन गिल के साथ अफगानिस्तान के धाकड़ ऑल राउंडर राशिद खान को दिखाया गया है. राशिद की बात करे तो इस बात की बेहद कम उम्मीद है की इस मुकाबले में राशिद को टीम की कमान मिल सकती है. दोनों ही टीमें खिलाड़ियों का चयन आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए करेंगी.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
अपको बता दें पिछले कुछ मुकाबलों में गिल का बल्ला बेहद शांत रहा है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कुछ खास पारियां नही खेली है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए टी20 मुकाबलों में शुभमन के बल्ले से महज 8 रन ही निकले. वही टेस्ट के दौरान भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा. इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला. उन्होंने पहली पारी में 2 रन, जबकि दूसरी पारी में 26 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: SA vs IND सीरीज के बीच टीम इंडिया में हुई इस लेग स्पिनर की एंट्री, महीनों से हो रहा था लगातार नज़रअंदाज़
यह भी पढ़ें: टेम्बा बवुमा के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ भारत-अफ्रीका दूसरे टेस्ट से बाहर, पहले टेस्ट में मचाया था तहलका