फाइनल से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, क्रैंप के चलते शुभमन गिल हुए बाहर तो हर गेंद पर चौका-छक्का लगाने वाले की हुई एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
फाइनल से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, क्रैंप के चलते Shubman Gill हुए बाहर तो हर गेंद पर चौका-छक्का लगाने वाले की हुई एंट्री

Shubman Gill: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई में खेला गया. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 70 रनों से धूल चटा दी. इस जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कपंनी को फाइनल का टिकट मिल गया. जो कि 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लेकिन इस महामुकाबले से पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रैंप के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह इस विस्फोटक बल्लेबाजी मौका दिया जा सकता है.

क्रैंप के चलते Shubman Gill हो जाएगे बाहर?

Shubman Gill Shubman Gill

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) विश्व कप में शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बड़ी-छोटी इम्पैक्टफूल पारियां खेली है. जिसकी वजह से टीम इंडिया को मजबूत स्टार्ट मिल सका. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 66 गेंदों में 80 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले.

मगर गिल अपनी पारी के दौरान थोड़े दर्द में भी नजर आए. मैदान से बाहर जाने से पहले शुभमन ज़मीन पर लेट गए थे. उसका कारण क्रैंप था. 23वें ओवर में शुभमन ग्राउंड के बाहर चले गए. वो रिटायर्ड हर्ट (Shubman Gill retired hurt) हो गए. कप्तान ने उनके करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करते हुए वापस बुला लिया.

हालांकि वह बाद में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. मगर उन्हें ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. हालांकि उनकी इंजरी पर अभी ऑफिशियली कोई अपटेड सामने नहीं आया हैं कि वह फाइनल मुकाबले खेलेंगे या नहीं.

इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकता मौका!

publive-image

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरी तरह फिट नहीं होते हैं और वह बिना फाइनल मुकाबले खेले ही बाहर हो जाते हैं तो यह टीम  और फैंस के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाते हैं.

मगर टीम इंडिया की बेंट स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है. गिल के बाहर होने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है. उन्हें रोहित शर्मा के साथ पहले ओपनिंग करते हुए देखा जा चुका है. गिल जब डेंकू का शिकार हो गए थे तो ईशान को उनकी जगह खेलने का मौका मिला था. टीम मैनेजमेंट इस बार भी कुछ ऐसा ही कदम उठा सकती है. यह देखना आपने आप में काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़े: ‘कोई वडा पाव को आज..’, लाइव कमेंट्री में हर्षा भोगले ने किया रोहित शर्मा का अपमान, तो भड़के फैंस ने लगाई जमकर क्लास

shubman gill World Cup 2023 final