बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हुआ उलटफेर, इस वजह से शुभमन गिल अचानक हुए मुकाबले से बाहर
Published - 15 Sep 2024, 11:18 AM

Table of Contents
Shubhman Gill: टीम इंडिया (Team India) के प्रिंस शुभमन गिल (Shubhman Gill) को लेकर बीसीसाई (BCCI) आने वाले कुछ दिनों में बड़ा फैसला ले सकती है। शुभमन गिल पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टेस्ट में गिल टीम के टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा है।
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले सीजन में 10 मुकाबले खेलने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि गिल इन सभी मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा होंगे। इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें लेकर जल्द बड़ा ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज से इस खिलाड़ी को बाहर कर सेलेक्टर्स ने की बड़ी भूल, बांग्लादेश की 78 की औसत से करता कुटाई
Shubhman Gill को दिया जाएगा रेस्ट
19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत बांग्लादेश के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है।
इस वजह से लिया जाएगा फैसला
शुभमन गिल को टी20 सीरीज से रेस्ट दिए जाने के पीछे का कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज है। इस सीरीज के कुछ ही समय बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए ये दोनों ही टेस्ट सीरीज महत्त्वूर्ण हैं। ऐसे में टेस्ट टीम में गिल का होना बेहद जरूरी है।
टी20 में ये खिलाड़ी करेगा Shubhman Gill को रिप्लेस
शुभमन गिल की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। टीम में गिल के न होने से ईशान किशन को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान के लिए पिछले कुछ घरेलू टूर्नामेंट शानदार रहे हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर टीम में वापसी की दावेदीर पेश की है।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी, जिन्हें भारतीय फैंस ही करते ट्रोल, नंबर-2 को बोला जाता छपरी
Tagged:
team india IND vs BAN Shubhman Gill bcci