New Update
Team India: भारत में जारी दलीप ट्रॉफी 2024 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां दूसरा मुकाबला अनंतपुर में खेला गया, तो वहीं पहले मैच की मेजबानी बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम ने की। ये दोनों ही मैच काफी दिलचस्प रहे। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए गड्ढा खोद दिया है। पहले पारी के बाद दूसरी पारी में भी इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश रहा, जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी का टीम (Team India) से पत्ता कट सकता है।
Team India से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता
- दलीप ट्रॉफी 2024 में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। हालांकि, इस दौरान गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। इस बीच एक बल्लेबाज ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से सभी का दिल काफी दुखाया।
- जहां इस खिलाड़ी से दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहीं उनका बल्ला खामोश रहा। पहले मैच की दोनों पारी में वह सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।
- हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। इंडिया ए के लिए खेलते हुए वह बुरी तरह फेल रहे और दोनों पारी में 30 रन तक नहीं बना सके।
अपने लिए खोदा गड्ढा
- शुभमन गिल ने पहली पारी में 43 गेंदों में 25 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह 21 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसी बल्लेबाजी के बाद उनकी टीम (Team India) में जगह पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
- अगर इस युवा बल्लेबाज की आखिरी 18 टेस्ट पारियों पर नजर डाले तो वह सिर्फ दो ही शतक लगा पाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला।
- एक समय पर उन्हें टीम इंडिया की रीढ़ माना जा रहा था। लेकिन उनकी खराब फ़ॉर्म ने भारतीय फैंस और टीम प्रबंधन के मन पर डर पैदा कर दिया है।
अजीत अगरकर दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता
- गौरतलब है कि यदि शुभमन गिल जल्द ही अपनी फ़ॉर्म में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। टीम इंडिया (Team India) के पास उनके रिप्लेसमेंट के लिया शुभमन गिल का विकल्प मौजूद है।
- बता दें कि कुछ समय पहले खुद शुभमन गिल ने इस बात को स्वीकार किया था कि वह अपने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसलिए उनका लक्ष्य अपने आंकड़ें सुधारने का है।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी से मिला टीम इंडिया को जैक कैलिस जैसा ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद जड़ता छक्का, 145kmph से फेंक रहा बॉल