New Update
Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान चुना गया है. इस सीरीज में गिल ने पहले मैच में 24 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. लेकिन, दूसरे मैच में गर्दन में खींचाव के कारण बाहर हो गए.
वहीं तीसरे मैच में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ हैं. ऐसे में उनकी जगह खतरे में पड़ती दिख रही है. गिल के कप्तान रहे खिलाड़ी टीम इंडिया में 3 साल के बाद एंट्री होने जा रही है. जिसकी वजह से गिल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Shubman Gill की जगह पर मंडराया खतरा
- टी20 विश्व कप 2024 में शुभमन गिल (Shubman Gill) को स्क्वाड में जगह बनाने में असफल साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दोस्त यशस्वी जायसवाल को दूसरे ओपनर के रूप में चुना.हालांकि,रोहित के साथ पूरे सीजन विराट कोहली पारी की शुरूआत करते हुए नजर आए.
- वहीं इंग्लैंड़ वनडे विश्व कप में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कहर देखने को मिल रहा है. वह फॉर्म में आते दिख रहे हैं. उन्होंनेने 29 जुलाई को मिडिलसेक्स के खिलाफ पहली पारी में 30 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया.
- जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है और शॉ की टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि पृथ्वी शॉ अंडर-19 में गिल के कप्तान रह चुके हैं. वहीं अब भविष्य में गिल टीम इंडिया के कप्तान बनने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़े उम्मीदवार है.
धीर-धीरे फॉर्म में लौट दिख रहे हैं पृथ्वी शॉ
- टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से खराब फिटनेश के चलते अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. लेकन, वह इंग्लैंड की सरजमीं पर जबरदस्त फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. वह अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं.
- उनकी बैटिंग देखने के बाद ऐसा लग रहा कि शॉ लय पकड़ चुके हैं. मिडिलसेक्स के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने मैदान के चारो ओर रन बटोरे. इससे पहले उन्होंने 44 रनों की पारी खेली थी.
- पिछला सीजन भी उनका काफी शानदार रहा था. जिसमें उन्होंने सर्वाधिक 244 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर दिया था.
Prithvi Shaw in Royal London one day cup
— 𝙍𝘿𝙆 𝘿𝙖𝙨 (@WasChampVirat18) July 29, 2024
In 2023
34(35)
26(17)
244(153)
125*(76)
In 2024
9(9)
40(34)
76(58)
3 साल से देख रहे हैं टीम इंडिया में वापसी की राह
- खराब फिटनेस के चलते पृथ्वी शॉ 3 सालों से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं. लेकिन, वह अब पूरी तरह फिट और फॉर्मे में दिख रहे हैं. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें वापसी का एक चांस दे सकते हैं. उन्होंने देश के लिए टेस्ट 2020 में खेला था. आखिरी वनडे में वो साल 2021 में नजर आए थे.
- उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक मात्र टी20 खेला है. जिसमें उन्होंने कर्मानुसार 339, 139 रन बनाए हैं. जबकि टी20 में मैच में उनका खाता नहीं खुल सका.