VIDEO: "भाग ना BH%$#D", शुभमन ने अपनी जगह बचाने के लिए रोहित शर्मा को करवाया RUN-OUT, तो कप्तान ने दी गंदी-गंदी गालियां

Published - 11 Jan 2024, 03:53 PM

VIDEO: "भाग ना BH%$#D", शुभमन ने अपनी जगह बचाने के लिए Rohit Sharma को करवाया RUN-OUT, तो कप्तान ने...

Rohit Sharma: अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर भारत के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करने इंडिया खेमें से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल आए. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर हिटमैन को बिना खाता खोले गिल की वजह से रन आउट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा. इस दौरान कप्तान गिल पर काफी भड़के हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शुभनन गिल ने Rohit Sharma को कराया रन आउट

Rohit Sharma Run Out

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करीब 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरे. उनसे काफी उम्मीद की जा रही थी कि शर्मा हिटमैन के स्टाइल में धमाकेदार वापसी करेंगे. लेकिन फैंस को ऐसा नहीं देखने को मिला. क्योंकि पारी शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले ओवर में रनिंग में गड़बड़ी देखने को मिली.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, के ओवर में रोहित शर्मा ने स्टंप की फुल गेंद को मिड ऑफ के दायीं ओर ड्राइव मारकर सिंगल लेने के लिए निकल पड़ाय लेकिन शुभमन गिल दौड़े ही नहीं, मिड ऑफ के फील्डर ने दायीं ओर डाइव लगाया और फिर स्ट्राइक एंड पर कीपर को थ्रो कर गया, तब तक रोहित नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच सकें. जिसके चलते उन्हें बिना खाता खोले ही वापस जाना पड़ा.

प्रिंस पर बुरी तरह भड़के हिटमैन

Rohit And Gill

कहते है ना सावधानी हटी दुर्घटना घटी. ऐसा कुछ अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ देखने को मिला. रोहित शर्मा एक रन चुराना चाहते थे. लेकिन गिल ने उनकी कॉल पर दौड़ नहीं लगाई. उनकी इस गलती के चलते रोहित अपना विकेट कुर्बान करना पड़ गया.

मानों रोहित पवेलियन लौटते हुए समय गिल से कह हो भाई, तुम्हें भागना चाहिए था, कॉल मेरी थी और नॉन स्ट्राइंक एंड पर मुझे पहुंचना था तो फिर आप क्यों रुके. गिल भी इस दौरान रोहित से बहस करते हुए नजर आए तो रोहित ने भी बिना किसी के परवाह किए लाइव मैच में ही अपने साथी को खरी-खोटी सुना दी. उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: “शेर कभी बूढ़ा नहीं होता”, 39 साल के मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों में कूटे 42 रन, फैंस ने सोशल मीडिया पर शान में पढ़े जमकर कसीदें

Tagged:

shubman gill Rohit Sharma IND vs AFG
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर