शुभमन गिल को एशिया कप 2025 से पहले बनाया गया कप्तान, हर्षित राणा-अंशुल कंबोज-आयुष बडोनी को बड़ा मौका

Published - 07 Aug 2025, 09:08 PM | Updated - 07 Aug 2025, 09:23 PM

Shubman Gill

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इग्लैंड दौरे पर कप्तान बनते ही उनका बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 5 टेस्ट में 75 की जबरदस्त औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले.

वहीं, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आगामी टूर्नामेंट के लिए कप्तान के रूप में चुना गया है.

दलीप ट्रॉफी में Shubman Gill को नॉर्थ जोन की मिली कप्तानी

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में लौहे के चने चबवा दिए. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही.

इस सीरीज के खत्म हो जाने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है शुभमन गिल (Shubman Gill) दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान गया है. क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट कप्तान गिल को नॉर्थ जोन (North Zone) की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपीं दी. बता दें कि ईस्ट जोन का कप्तान ईशान किशन और वेस्ट जोन का कप्तान शार्दुल ठाकुर को बनाया जा चुका है.

हर्षित राणा-अंशुल कंबोज और आयुष को मिली जगह

शुभमन गिल (Shubman Gill) को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन (North Zone) का कप्तान नियुक्त कर दिया गया. उनकी कप्तानी में हर्षित राणा-अंशुल कंबोज और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिला है. हाल ही में अंशुल कंबोज ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट में पदार्पण किया था.

अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका नहीं मिला सका, लेकिन दलीप ट्रॉफी में गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं उनके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाद हर्षित राणा को भी नोर्थ जोन के स्क्वाड में चुना गया.

इस घरेलू सीजन के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में लिए शानदाप प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे.

गिल का ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) का जलवा देखने को मिला है. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूपो में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कमाल के आंकड़े हैं.

बता दें शुभमन गिल में पंजाब की टीम के लिए ने 66 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 117 पारियों में 49.91 की औसत से 5,341 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 19 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. इंग्लैंड में रनों का अंबार लगाने के बाद घरेलू क्रिकेट में गिल अपना भौकाल मचा सकते हैं.

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नोर्थ जोन का स्क्वाड

नोर्थ जोन : शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (डब्ल्यू.के.), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।

यह भी पढ़े: सूर्या (कप्तान), संजू (विकेटकीपर), शुभमन (उपकप्तान), एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill harshit rana Anshul Kamboj Duleep Trophy 2025 North Zone
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर