"मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता..." वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद शुभमन ने दिया अजीबोगरीब बयान, टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

Published - 04 Oct 2025, 02:25 PM | Updated - 04 Oct 2025, 02:29 PM

Shubman Gill 49

Shubman Gill: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी और 140 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन इंडीज की पहली इनिंग 162 रन पर सिमट गई, जबकि दूसरी पारी में कैरेबियाई बल्लेबाज 146 रन ही बना सके।

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 448/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा करके पारी को घोषित कर दिया था। वहीं, इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। चलिए आपको बताते हैं कि इस जीत के बाद कप्तान गिल ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर क्या कहा।

जीत के बाद बोले कप्तान Shubman Gill

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

"लगातार छह [टॉस] हारे, लेकिन जब तक हम मैच जीतते रहेंगे, कोई फर्क नहीं पड़ता। सच कहूं तो, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एकदम सही मैच था। तीन शतक, और हमने वाकई बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया, इसलिए कोई शिकायत नहीं।

जब भी आपको अच्छी शुरुआत मिलती है, मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी विकेट थी और हम दोनों ने शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए, लेकिन हम शतकवीरों (जुरेल, केएल राहुल, जडेजा) के लिए खुश हैं।’’

हम सिख रहे हैं- Shubman Gill

कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने स्पिनरों को संभालने और परिस्थितियों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि

‘’जब आपके पास इतने अच्छे स्पिनर हों, तो रोटेट करना मुश्किल होता है, लेकिन कम विकल्पों की बजाय ज़्यादा विकल्प होना बेहतर है, लेकिन यही भारत में खेलने की चुनौती और मज़ा है। अच्छी बात यह है कि हमेशा कोई न कोई बदलाव लाने के लिए तैयार रहता है।

दो साल की अवधि में, एक टीम के रूप में हमारा तालमेल और कठिन परिस्थितियों से हम कैसे बाहर निकले, यह देखना मेरे लिए वाकई सुखद था। हम अभी भी सीख रहे हैं और जब तक हम सीखते रहेंगे, यह सकारात्मक पक्ष है।"

भारत ने पहली पारी में बनाए 448 रन

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 448/5 पर पारी को घोषित कर दिया था। इस मैच में केएल राहुल ने 100 रन बनाए थे तो जुरेल ने सर्वाधिक 125 रन की पारी खेली थी।

जबकि जडेजा 104 रन पर नाबाद रहे थे। वहीं, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी पहली पारी में पचासा जड़ा था। जबकि दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाजी करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

IND vs WI: टीम इंडिया के शेरो ने ढाई दिन में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया, WTC टेबल के इस स्थान पर बनाई जगह

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला कप्तान रोस्टन चेज एंड कंपनी के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही अहमदाबाद की पिच पर कैरेबियाई बल्लेबाज सिर्फ 44.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सके और इस दौरान उन्होंने 162 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

जबकि दूसरी पारी में 286 रन से पिछड़ने के बावजूद विंडीज बल्लेबाजों ने अपनी पहली इनिंग से कोई सबक नहीं लिया और दूसरी पारी में वह केवल 146 रन ही बना सके। अब इस हार के बाद चेज एंड कंपनी दो मैच की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ चुकी है। जबकि दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल-केएल, तो अब साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

shubman gill team india IND vs WI India vs West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया था।