Shubman Gill ने शतक जड़ बनाया नया कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया यह काम
Shubman Gill ने शतक जड़ बनाया नया कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किया यह काम

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दो भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला। शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर धुनाई की और शतक बनाए। 

इंजरी के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत के लिए यह शतक बेहद ही खास था तो वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए भी इस शतक की बहुत अहमियत है। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है तो ऐसे में इस शतक से उनको काफी मदद मिलेगी। 

Shubman Gill ने लगाया इस साल का तीसरा टेस्ट शतक

शुभमन गिल (Shubman Gill) का ये इस साल का तीसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उन्होंने दो शानदार शतक लगाए थे। इसी के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक कैलेंडर ईयर में 3 टेस्ट शतक लगाए हों।

टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 5वां और ओवर ऑल 12वां शतक था। इसके अलावा वन-डे इंटरनेशनल में गिल के नाम 6 शतक हैं तो वहीं टी20 में उनके बल्ले से 1 शतक आया है। 

यह भी पढ़िए- शतक के साथ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ‘सिक्सर किंग्स’ की लिस्ट में की एंट्री, जानिए कौन-कौन शामिल

Shubman Gill ने कोहली को छोड़ा पीछे 

इस शतक के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) शतकों के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में शतकों की बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कोहली के नाम 4 शतक हैं तो वहीं गिल के नाम अब 5 शतक हो चुके हैं। इस लिस्ट में भारत की तरफ से सबसे टॉप पर रोहित शर्मा का नाम है, उनके नाम 9 शतक हैं। 

Shubman Gill का टेस्ट में प्रदर्शन 

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) का का प्रदर्शन कुछ कास नहीं रहा है। आपको बता दें गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें मात्र 35.52 की एवरेज के साथ उन्होंने 1492 रन ही बनाए हैं। गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में की थी। उनको अपने पहले शतक के लिए 2 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 के मुकाबले में पहले शतक का इंतजार खत्म हुआ था। 

यह भी पढ़िए- Virat Kohli का खराब प्रदर्शन बना भारतीय टीम के लिए परेशानी, साल 2016 के बाद पहली बार आए शर्मसार कर देने वाले आंकड़े