New Update
Jasprit Bumrah: गौतम गंभीर भारत के कोच बने तो हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका दिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान बनाया। इतना ही नहीं हार्दिक को उपकप्तान की भूमिका से भी हटा दिया। उनकी जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को वनडे और टी20 में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया।
कप्तानी और उपकप्तानी को लेकर इस मामले से हार्दिक को थोड़ा झटका जरूर लगा होगा। क्योंकि उन्हें भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था। अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
Jasprit Bumrah को लगेगा झटका
- दरअसल, ऐसी जानकारी सामने आई है कि बीसीसीआई सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बना सकता है
- जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) के लिए यह झटका है, फिलहाल बुमराह भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं.
- लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश सीरीज में बुमराह को टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी.
- क्योंकि गिल को रोहित के डिप्टी के तौर पर चुना जा सकता है
शुभमन गिल को मिलेगी उपकप्तानी
- आपको बता दें कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया की यह उपकप्तानी नहीं मिलती है.
- तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने खुद को बेहतर कप्तान बताया था.
- उन्होंने यह भी कहा था कि तेज गेंदबाज भी कप्तानी कर सकते हैं.
- उन्हें भी कप्तान बनाया जाना चाहिए. लेकिन भारतीय कप्तान बुमराह की इस बात से वाकिफ नहीं हैं.
- इसलिए उन्होंने बुमराह को यह जिम्मेदारी नहीं दी है.
गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है बीसीसीआई
- शुभमन गिल को उपकप्तानी देकर यह साफ है कि बीसीसीआई गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है.
- हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल भारतीय कप्तान की भूमिका में खुद को साबित कर पाएंगे या नहीं.
- गौरतलब है कि हाल ही में युवा खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कमान मिली थी, जहां टी20 विश्व कप चैंपियन ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 नीलामी से पहले नीता अंबानी का बड़ा दांव, इस ऑलराउंडर को MI फ्रेंचाइजी में किया शामिल, जल्द सौपेंगी कप्तानी