टेस्ट के बाद अब ODI में रोहित की जगह लेंगे शुभमन, इस दौरे से संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Published - 12 Jul 2025, 01:08 PM | Updated - 12 Jul 2025, 01:48 PM

Rohit Sharma 49

भारतीय क्रिकेट टीम में धीरे-धीरे एक नए युग की शुरुआत की आहट सुनाई दे रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को टीम में लगातार मौका दे रहे हैं। बीते समय में कई उभरते सितारों ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप दी है। उनके इस निर्णय पर कई सवाल भी खड़े किए गए, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। इसके बाद अब कहा जा रहा है कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस कर सकते हैं।

Rohit Sharma को शुभमन गिल कर सकते हैं रिप्लेस

भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है, जहां रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल टीम की बागडोर संभाल रहे हैं। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था, जिसके चलते बोर्ड के इस फैसले पर कई सवाल उठाए गए।

लेकिन एजबेस्टन में भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाकर उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया। इसके साथ ही उनके नेतृत्व कौशल पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है। यह जीत न सिर्फ एक युवा कप्तान के रूप में उनकी क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल को वनडे क्रिकेट में कप्तान भी बनाया जा सकता है।

इस दौरे से संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे से वापिस लौटने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया जा सकता है। हालांकि, अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इस श्रृंखला को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यदि श्रीलंका बनाम भारत वनडे सीरीज का आयोजन किया जाता है तो भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल को टीम की बागडोर सौंप सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे पर मचाया धमाल

बीसीसीआई शुभमन गिल को वनडे कप्तान के तौर पर आजमाने के लिए यह जिम्मेदारी दे सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बढ़ती उम्र और टीम के लिए दीर्घकालिक योजनाएं हो सकती हैं। बीसीसीआई 2027 वनडे विश्व कप से पहले टीम के लिए एक स्थिर कप्तान ढूंढना चाहेगा। युवा खिलाड़ी के पास कप्तानी का खासा अनुभव है।

घरेलू स्तर पर वह कई बार इस भूमिका में नजर आ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी के दबाव के बावजूद वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं। पहले मैच में उनके बल्ले से 147 रन और 8 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वह 269 रन और 161 रन बनाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल अपनी यारी चलते निरंतर दे रहे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर