"उसकी वजह से ही...", SRH को एकतरफा मैच में रौंदकर गदगद हुए Shubman Gill, इस बूढ़े खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
"उसकी वजह से ही...", SRH को एकतरफा मैच में रौंदकर गदगद हुए Shubman Gill, इस बूढ़े खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पीछले मैच में 277 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाकर एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाने वाली हैदराबाद गुजरात के गेंदबाजों के सामने 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में 168 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के बाद आईए जानते हैं कि गुजरात टाइटंस के कप्तान  शुभमन गिल (Shubman Gill) ने क्या कहा.

Shubman Gill ने इन खिलाड़ियों की तारीफ की

  • हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 35 वर्षीय मोहित शर्मा की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हों डेविड मिलर की फॉर्म वापस आना टीम के लिए शुभ संकेत माना है. गुजरात के कप्तान ने कहा,
  • अपने घर में 2 लगातार मैच जीतना अच्छा है. उम्मीद करता हूँ कि हमारी जीत की लय बरकरार रहेगी.
  • हमारी गेंदबाजी बेहतरीन रही. हमने सोचा था कि उन्हें 160-170 के अंदर रोकेंगे और इसमें सफल रहे. इसके लिए सभी गेंदबाजों को श्रेय जाता है.
  • नूर अहमद और राशिद खान विश्व स्तरिय गेंदबाज हैं और इस मैच में उन्होंने इसे साबित भी किया.
  • ऐसे विकेट पर मोहित का अनुभव भी काफी अहम है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की.
  • उनकी यॉर्कर और धीमी गेंद काफी मददगार रही. अपनी बात करूँ तो मैं अच्छा खेल रहा था लेकिन मैं शॉट को टाइम नहीं कर पाया.
  • साई और रिद्धि भाई अच्छा खेल रहे हैं. मिलर का फॉर्म में वापस आना हमारे लिए काफी शानदार है.

ये भी पढ़ें- मुंबई को रौंदने के लिए संजू सैमसन तैयार, इस खूंखार प्लेइंग-XI से कर सकते हैं वार, तय हो गई हार्दिक की हार!

साई और डेविड मिलर ने खेली बेहतरीन पारी

  • 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साहा और गिल ने अच्छी शुरुआत दी.
  • साहा 13 गेंदों में 25 और गिल 28 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. साई सुदर्शन और डेविड मिलर  ने लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई.
  • साई ने 36 गेंदों में 45 जबकि डेविड मिलर ने 27 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए.
  • इन्हीं दोनों की पारियों की बदौलत गुजरात 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत सकी.

ओल्ड वाइन की तरह फाइन होते मोहित शर्मा

  • सनराइदजर्स हैदराबाद को 162 के स्कोर पर रोकने में सबसे अहम भूमिका अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की रही.
  • हर मैच के साथ बेहतर होते इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 25 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
  • शर्मा ने अभिषेक शर्मा, शहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर के विकेट लिए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ें- मयंक यादव के अलावा ये 5 अनकैप्ड भारतीय भी कर सकते हैं 150 की स्पीड से गेंदबाजी, किसान का बेटा लिस्ट में शामिल