दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और करुण नायर को टीम में मिल सकता है मौका : रिपोर्ट्स
Published - 12 Sep 2019, 05:55 AM

Table of Contents
वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हरा कर भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत की है. अब उनका सामना घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है. जिसमें जीतकर भारतीय टीम अपनी स्थिति इस लीग में और अच्छी करना चाहेगा. जिसके लिए आज भारतीय टीम का चयन होने दिल्ली में होने वाला है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आज दिल्ली में भारतीय टीम के चयनकर्तायों की मीटिंग होनी है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. इस टीम को लेकर सभी को बहुत ज्यादा इंतजार है. इस टीम में कहा जा रहा है की शायद पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जाएंगा..
इसके साथ ही ख़राब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को टीम से बाहर किया जा सकता है. इसके साथ ही मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. उनके साथ ही दो खिलाड़ियों को टीम में जगह शायद नहीं मिल पायें.
गिल और नायर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिल सकता है मौका
इंडिया ए के लिए लगातार रन बना रहे युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी जा सकती है. उनके साथ ही घरेलु स्तर पर और हाल में दिलीप ट्रॉफी में रन बनाने वाले करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
कहा जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने चयनकर्तायों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं मिले, क्योंकि ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा किया है.
भुवनेश्वर कुमार को दोबारा किया जा सकता है नजरअंदाज
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में एक बार फिर से मौका नहीं मिल पायेगा. आपको बता दे की भुवनेश्वर कुमार भारत की टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं है. जिसका मतलब है की अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ ही मौका मिल सकता है.