ICC T20 रैंकिंग में शुभमन गिल का जलवा, अचानक 16 अंकों की लगाई छलांग, नंबर-1 बनने से इतने पायदान पीछे
Published - 31 Jul 2024, 10:46 AM

Table of Contents
Shubman Gill: शुभमन गिल को हाल ही में टीम इंडिया की उपकप्तानी मिली है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है, जिससे साफ पता चलता है कि बीसीसीआई उन्हें रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले कप्तान के तौर पर देख रहा है।
यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। उपकप्तानी की खुशी के साथ ही गिल को एक और खुशी मिली है। उन्हें ताजा रैंकिंग में 16 अंकों का फायदा हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि उनकी हालिया रैंकिंग क्या है
श्रीलंका के खिलाफ Shubman Gill ने खेली शानदार पारी
- आपको बता दें कि हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने श्रीलंका सीरीज में दो मैच खेले थे।
- पहले मैच में उन्होंने तेज पारी खेलते हुए 34 रन बनाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने काफी समझदारी भरी पारी खेली और 38 रन बनाए।
- दोनों पारियों में काफी अंतर है। लेकिन जिस क्रिकेटर ने दोनों पारियां खेली हैं, वो गिल हैं।
- उनकी दोनों पारियां बताती हैं कि वो अपनी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट को जरूरत के हिसाब से बढ़ा या घटा सकते हैं।
गिल ने हासिल किया 21वां स्थान
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई इस शानदार पारी का इनाम शुभमन गिल (Shubman Gill) को ताजा टी20 रैंकिंग में मिला है।
- वो ताजा रैंकिंग में 21वें स्थान पर आ गए हैं। उनका ताजा रेटिंग 613 है।
- श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वो 16 पायदान नीचे थे।
- लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद उन्हें 16 पायदान की छलांग मिली है।
- अगर गिल आने वाले टी20 मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आईसीसी रैंकिंग में फायदा हो सकता है।
जायसवाल को भी फायदा
- शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा सूर्यकुमार यादव और यशवी जायसवाल को ताजा टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है।
- जायसवाल चौथे स्थान पर आ गए हैं। वे 757 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
- उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है।
- सूर्या 805 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें : मिचेल स्टार्क समेत गौतम गंभीर के इन 3 लाडलों को रिलीज कर देगी KKR, चैंपियन बनाने में नहीं आए कभी काम
Tagged:
shubman gill icc T20 men rankings