फ्लॉप के मामले में केएल राहुल को भी पीछे छोड़ चुका है ये युवा खिलाड़ी, लगातार टीम इंडिया की हार का बन रहा विलेन

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. राहुल हर फॉर्मेट में किसी भी स्थान पर किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. और हाल के दिनों में उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई है. इस प्रदर्शन के पीछे केएल राहुल की कड़ी मेहनत है. क्योंकि लगभग 1 साल पहले उनके लिए परिस्थितियां विपरीत थीं. हालांकि अब फ्लॉप होने के मामले में उन्हें टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी ने भी पछाड़ दिया है, जो लगातार भारत की उम्मीदों को चकनाचूर कर रहा है.

लगातार फ्लॉप हो रहे थे KL Rahul

KL Rahul
KL Rahul

साल 2022 के आखिरी कुछ महीने और साल 2023 के कुछ शुरुआती महीने केएल राहुल (KL Rahul) के लिए काफी मुश्किल रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. चाहें फॉर्मेट कोई भी हो बतौर ओपनर राहुल फ्लॉप हो रहे थे. स्थिति ये हो गई कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल को टीम की उपकप्तानी से तो हटाया ही गया. प्लेइंग XI से ड्रॉप करते हुए सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी डिमोट कर दिया गया. बतौर बल्लेबाज राहुल के लिए ये बेहद मुश्किल समय था. लेकिन राहुल की वापसी उनके कद के मुताबिक दमदार रही है.

एशिया कप से दमदार वापसी

KL Rahul
KL Rahul

टीम से ड्रॉप होने के बाद IPL में केएल राहुल (KL Rahul) इंजर्ड हो गए. खराब फॉर्म के बाद इंजरी उनके लिए दोहरा मार थी. लेकिन केएल राहुल ने रिकवरी के दौरान मिले समय को अपने फिटनेस के साथ फॉर्म में सुधार के लिए लगाया. उन्होंने एनसीए में कड़ी मेहनत की और जब एशिया कप 2023 के लिए चुने गए तो पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते हुए अपने आलोचकों का मुँह शांत कर दिया. विश्व कप 2023 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

वनडे के बाद वे टेस्ट फॉर्मेट में भी फॉर्म लौट चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट में 86 रन की पारी खेली थी. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट में शतक जड़ने से पहले राहुल ने 9 टेस्ट पारियों में 1 भी अर्धशतक नहीं लगाया था. राहुल तो खराब फॉर्म के दौर से निकल चुके हैं लेकिन टीम इंडिया का एक युवा खिलाड़ी फ्लॉप के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ रहा है.

अब युवा खिलाड़ी ने फ्लॉप के मामले में राहुल को छोड़ा पीछे

Shubman Gill
Shubman Gill

कहा जाता है कि किस्मत कभी न कभी करवट जरुर लेती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान तीसरे टेस्ट में खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से ड्रॉप कर शुभमन गिल (Shubman Gill) को जगह दी गई थी. तीसरे टेस्ट में गिल नहीं चले थे लेकिन चौथे टेस्ट में उन्होंने 128 रन की पारी खेल अपने चयन को सही साबित किया था.

लेकिन इस पारी के बाद से गिल अब तक 12 पारियां खेल चुके हैं लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकल सका है. ये बेहद निराशाजनक है और टीम को प्रभावित कर रहा है. अब जरुरत है गिल को टीम से ड्रॉप करने की साथ ही उन्हें फॉर्म में वापसी के लिए राहुल से सलाह भी लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट