इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भी शुभमन गिल कप्तान, श्रेयस, ईशान, कुलदीप, यशस्वी को टीम इंडिया में मौका
Published - 08 Aug 2025, 10:06 AM | Updated - 08 Aug 2025, 10:33 AM

Table of Contents
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला संपन्न हुई है, जिसे भारतीय यंग टीम इंडिया ने युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में दो-दो की बराबरी पर समाप्त कर दी थी। श्रृंखला की शुरुआत में भारत को एक कमजोर टीम माना जा रहा था, लेकिन कप्तान का हौसला और युवा खिलाड़ियों के साहस ने इंग्लिश कप्तान और कोच को चौंका कर रख दिया।
अब टीम का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा, जिसके लिए टीम का कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साथ ही श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, कुलदीप यादव और प्रारंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी किस्मत चमकने वाली है।
Shubman Gill को मिली वनडे की कमान!
भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का अगला तीनों प्रारूपों का कप्तान देखा जा रहा है। हालांकि, गिल को फिलहाल सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि एकदिवसीय फॉर्मेट में अभी रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं।
मगर उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। गिल को कप्तान बनाने का फैसला उनकी कप्तानी का हालिया प्रदर्शन और इंग्लैंड के खिलाफ उनके फॉर्म को देखने के बाद लिया जा सकता है। बता दें कि, रोहित के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) का वनडे प्रारूप में कप्तान बनना तय माना जा रहा है, जबकि टी20 में भी सूर्या के बाद गिल को ही टीम इंडिया के नेतृत्व का अगला दावेदार माना जा रहा है।
ईशान-यशस्वी को मिला मौका!
भारतीय टीम के युवा प्रारंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। दरअसल, बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने कई धमाकेदार पारियां खेलीं, जबकि अब वह यही कारनामा व्हाइट बॉल से वनडे टीम में भी करते नजर आ सकते हैं।
बता दें कि, यशस्वी ने फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे। यशस्वी के अलावा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है।
ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, मगर फिर भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, यानी तकरीबन उन्हें 2 साल से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद एकदिवसीय प्रारूप में पहला मुकाबला 14 जुलाई 2026 को एजबेस्टन में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां पर शुभमन की कप्तानी में ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता था। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा।
तीसरे मुकाबले की मेजबानी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। 14 जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी और जिस तरह से उन्होंने मेजबान को टेस्ट फॉर्मेट में चुनौती पेश की थी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अब 50 ओवर के खेल में भी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा
नोट:- BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए आधिकारिक वनडे स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। ऊपर दी गई टीम खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन और भविष्य की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर