New Update
Shubman Gill: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ होगा. गौतम गंभीर बतौर भारतीय हेड कोच टीम इंडिया के लिए पहली बार नज़र आएंगे. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी-20 और 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill)को अहम ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
Shubman Gill को मिल सकती है अहम ज़िम्मेदारी
- मौजूदा समय में शुभमन गिल (Shubman Gill)को भारतीय टीम में तीनों ही प्रारूप खेलने का मौका मिल रहा है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए शुभमन को उपकप्तान बनाया गया है.
- हालांकि अब गौतम गंभीर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए उपकप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकते हैं. रेव स्पोर्ट्स की मानें तो शुभमन, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उपकप्तानी का ज़िम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे.
Shubman Gill is likely to be the Vice Captain of Team India for the Test series against Bangladesh. (RevSportz). pic.twitter.com/xWUdvkjU5Z
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 26, 2024
19 सितंबर से आगाज़
- भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होगा. दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा. इसके बाद 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
- पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि 12 अक्टूबर को आखिरी टी-20 मैच खेला जाना है. सीरीज़ भारतीय टीम के लिहाज़ से काफी अहम है.
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में अपनी जगह बनाने के लिए भारतीय टीम सीरीज़ जीतने का हर मुमकिन प्रयास करेगी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे.
- उनकी अगुवाई में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में मौका मिलने की संभावना हैं.
इंग्लैंड सीरीज़ से होने वाले थे बाहर
- गंभीर के कोच बनने के बाद गिल के उपर ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है. हालांकि राहुल के कार्यकाल में गिल को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया जाने वाला था.
- दरअसल आईपीएल 2023 के बाद गिल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही पारियों में फ्लॉप हुए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैच में गिल बुरी तरीके से फ्लॉप हुए.
- इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. पहले मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रन बनाने की सलाह दी थी.
- हालांकि इस मैच के बाद उन्होंने दूसरे मैच में शतक बनाकर अपनी जगह को बचा लिया.