बाबर आजम को ODI रैंकिंग में तगड़ा झटका, तो शुभमन गिल ने लगाई छलांग, नंबर-1 बनने के लिए बनाने होंगे अब सिर्फ इतने रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam को ODI रैंकिंग में तगड़ा झटका, तो Shubman Gill ने लगाई छलांग, नंबर-1 बनने के लिए बनाने होंगे अब सिर्फ इतने रन

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए विश्व कप 2023 बेहद निराशाजनक रहा है. एक बल्लेबाज के तौर पर वे कोई करिश्मा करने में असफल तो रहे ही हैं एक कप्तान के तौर पर भी उन्होंने निराश किया है. खासकर अफगानिस्तान से मिली हार के बाद उनकी आलोचना चरम पर है. पाकिस्तान में अब उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की चर्चा भी चलने लगी है. इसी बीच उन्हें ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

Babar Azam को हुआ नुकसान

Babar Azam Babar Azam

आईसीसी द्वारा हाल में जारी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking)  में बाबर आजम (Babar Azam) नंबर वन की रैंकिंग पर काबिज तो हैं लेकिन उनकी रेटिंग में पिछले सप्ताह की अपेक्षा बड़ी गिरावट आई है. वहीं दूसरे स्थान पर काबिज शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंकों में उछाल आया है. अगर ऐसा ही रहा तो फिर आने वाले कुछ दिनों में बाबर आजम नंबर वन वनडे बल्लेबाज की कुर्सी गंवा सकते हैं.

कितना है गिल और बाबर का फासला?

Babar Azam-Shubman Gill Babar Azam-Shubman Gill

आखिरी सप्ताह में जब आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की थी तो उसमें बाबर आजम (Babar Azam) की 836 अंक के साथ पहले जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) 818 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थे. ये फासला 18 अंको का था. ताजा रैंकिंग में बाबर के 7 अंक कम हो गए हैं और वे 829 अंक के साथ पहले जबकि गिल 823 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. गिल के 5 अंक बढ़े हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अब 6 अंक का फासला रह गया है. लिहाजा अब सिर्फ एक फिफ्टी के साथ शुभमन गिल नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन सकते हैं.

विश्व कप में छिन सकता है ताज

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) के लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा है. भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ उनके अर्धशतक जरुर हैं लेकिन इन दोनों मैचों में पाकिस्तान हारा था जिससे कप्तान का आत्मविश्वास काफी कम हुआ है. अगले मैचों में अगर बाबर के बल्ले रन नहीं निकले और शुभमन रन बनाने में सफल रहे तो फिर विश्व कप 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें-  6,6,6,6,4,4,4… संजू सैमसन ने बल्ले से लगाई आग, मिनटो में खड़ी कर दी गेंदबाजों की खटिया, तूफानी फिफ्टी जड़ दिया करारा जवाब

babar azam shubman gill ICC ODI Ranking