शुभमन गिल टेस्ट में, तो साल 2027 विश्व कप तक ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के ODI और टी20 कप्तान
Published - 02 Nov 2025, 03:11 PM | Updated - 02 Nov 2025, 03:18 PM
Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 तक अपने कप्तान का फैसला कर लिया है। दरअसल, हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट कप्तान बनाया गया था।
2027 के आईसीसी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अब बीसीसीआई ने सीमित ओवरों के लिए भविष्य के कप्तानों के नामों का फैसला भी कर लिया है। ये दो खिलाड़ी 2027 तक भारत की सीमित ओवरों की टीम की बागडोर संभालेंगे। चलिए एक नजर भारत के भविष्य के कप्तानों पर डालते हैं, जो 2027 तक टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले हैं।
टेस्ट में Shubman Gill पक्के
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे से ठीक से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट का कप्तान बना दिया गया था और पहली ही सीरीज में गिल ने अपनी कप्तानी की क्लास दिखाते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर दिया था।
वापस स्वदेश लौटने के बाद गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया था और अब पूरी उम्मीद है कि काफी वर्षों तक अब गिल ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहने वाले हैं। बीसीसीआई ने लंबे समय के लिए गिल की उपलब्धता और शानदार फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लिया है।
वनडे में गिल का नाम फिक्स
टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुके हैं तो वनडे टीम में भी गिल का कप्तान बनना फिक्स माना जा रहा है। दरअसल, शुभमन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था और बीसीसीआई ने तब यह साफ कर दिया था कि यह फैसला भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर लिया गया है।
हालांकि, गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की काफी सराहना की गई थी, क्योंकि ऑन फील्ड गिल के फैसले टीम इंडिया के पक्ष में गए थे।
जबकि इसमें हार का कारण गिल की कप्तानी नहीं, बल्कि भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो था। बता दें कि, साल 2027 के आईसीसी वनडे विश्व कप तक गिल का वनडे कप्तान बनना फिक्स माना जा रहा है।
टी20 में ये होगा कप्तान
जहां शुभमन गिल वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए जा चुके हैं तो टी20 प्रारूप की कप्तानी मिलने में उन्हें थोड़ा समय लग सकता है। दरअसल, बीसीसीआई गिल (Shubman Gill) को तीनों प्रारूपों की कप्तानी देने में किसी तरह की जल्दबाजी करना नहीं चाहती है और यही कारण है कि पहले उन्हें टेस्ट, फिर वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
लेकिन, टी20 फॉर्मेट की कप्तानी अभी भी सूर्यकुमार यादव के पास है जो कि साल 2027 के आईसीसी वनडे विश्व कप तक रह सकती है, ताकि गिल अपना पूरा ध्यान आईसीसी वनडे विश्व कप केंद्रित कर सके।
जबकि, साल 2026 के बाद कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है। यही कारण है कि सूर्या 2027 तक वनडे टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। हालांकि, उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) बने रह सकते हैं।
बोर्ड ने प्रेस रिलीज करके किया बड़ा ऐलान, कहा- साल 2027 तक अब जीते-हारे यही रहेगा टीम का कप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर