रणजी खेलने लायक भी नहीं है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, फिर भी रोहित-द्रविड़ की सिफारिश पर खेल रहा है हर मैच
Published - 25 Jan 2024, 09:27 AM

Table of Contents
Team India: साल 2023 में भारतीय टीम में कई खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. हालांकि कई खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन भी किया है. इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहें हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जिसके लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को लगातार मौके दे रहे हैं. कौन है वो खिलाड़ी, आईए जानते हैं.
Team India में लगातार मिल रहा है मौका
हम बात करने जा कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) की, जिन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. गिल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 एशिया कप, विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर भी मौका दिया गया है, लेकिन अब तक उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं बोल सका है. वे हर बार निराश प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में भी खराब प्रदर्शन किया. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी मौका दिया गया.
खामोश रहा है बल्ला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में गिल पहले मैच में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने निराश किया और 8 रनों की छोटी पारी खेली. इसके बाद टेस्ट सीरीज़ में भी उन्हें दोनों मुकाबले में निराश किया. पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 2 और 26 रनों को अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 36 और 10 रनों की पारी खेली थी. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने पहले टी-20 मैच में 23 रन बनाए थे.
ढूढना होगा दूसरा विकल्प
लगातार फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका दिया गया है. अगर गिल इस मौके को नहीं भुनाते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में लाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. मौजूदा समय में साई सुदर्शन और रजत पाटीदार जैसे कई खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह पर टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुए शामिल