"मैंने कुछ नहीं बदला लेकिन...", विराट कोहली के नुस्खे से शुभमन गिल ठोक रहे हैं शतक पर शतक! मैन ऑफ द सीरीज बनकर किया खुलासा
Published - 24 Jan 2023, 05:41 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार दिया गया। इस सीरीज में भारतीय टीम के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कीवी टीम के शानदार गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। गिल के बल्ले से ओडीआई सीरीज में एक दोहरा शतक और एक शतक देखने को मिला। उनकी ये बल्लेबाजी ही टीम की जीत का अहम कारण बनी और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया।
Virat Kohli के नुस्खे को अपना रहे हैं Shubman Gill!
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान शुभमन गिल ने कहा कि वह परिस्थितियों और कंडीशन के मुताबिक खेलते हैं। वह बस बड़ा स्कोर बनाने और खुद को अभिव्यक्त करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह विराट की नक्शेकदम पर चलकर ढेरों रन बना रहे हैं। दरअसल, विराट कोहली भी इसी स्ट्रेटजी के साथ क्रिकेट खेलते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल (Shubman Gill) ने खुलासा किया,
"अच्छा लगता है जब आपके पास मुकाबले खेलने का मौका होता है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह मेरे लिए बहुत ही संतोषजनक है। मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मैंने अपने अप्रोच में अधिक बदलाव नहीं किया है। मैं ख़ुद को अभिव्यक्त करना और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं। हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया और इस विकेट पर वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच किसी भी तरफ़ जा सकता है।"
गौरतलब है कि विराट कोहली भी इसी तरीके से एक अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसी नुस्खे से वह वनडे फॉर्मेट में इतिहास के सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है।
Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
गौरतलब यह है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने इस सीरीज के सभी मुकाबलों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तुलना किंग कोहली से करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस ने उन्हें आने-वाले समय का विराट कोहली भी कहा है। इसी के साथ बता दें कि कुल 360 रन बना वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम की बराबरी कर ली है। अगर गिल एक और रन बना लेते तो वह बाबर के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देते।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर