शुभमन गिल पूरी तरह से टूर्नामेंट से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

Published - 24 Aug 2025, 04:42 PM | Updated - 24 Aug 2025, 05:04 PM

Shubman Gill Is Completely Out Of The Tournament A Big Responsibility Has Been Given To This Player

Shubman Gill: एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितम्बर से सयुंक्त अरब अमीरात में होगा एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौपी गई है, जबकि भारतीय टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

लेकिन इसी बीच एशिया कप 2025 टीम के उपकप्तान बने शुभमन गिल पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिये गए हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला मेजबान सयुंक्त अरब अमीरात के साथ 10 सितम्बर को खेलना है। इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर जो आ रही है वो स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर है।

Shubman Gill हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर

भारतीय टीम युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के उभरते हुए सितारे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें विराट कोहली के बाद अगला सुपरस्टार मानती है। गिल ने हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया। पांच मैचों में शुभमन गिल ने 75.40 की शानदार औसत से 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं।

इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल को भारतीय घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जॉन टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन मेडिकल टीम की रिपोर्ट के मुताबिक गिल अभी टूर्नामेंट खेलने के लिए फिट नहीं हैं और उन्हें आराम करने की ज़रूरत हैं।

कौन होगा टीम का कप्तान और उपकप्तान ?

शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैमोजूदगी में टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है की आखिर अब टीम की कमान कौन संभालेगा। ऐसे स्थिति में नार्थ जोन के सेलेक्टर्स ने पहले ही शुभमन गिल की जगह अब शुभम रोहिल्ला को बैकअप के तौर पर रखा था।

तो वहीं नार्थ जोन के उपकप्तान अंकित कुमार को टीम का कप्तान बनाया जाना तय है क्योंकि वो उस टूर्नामेंट में उपकप्तान की भूमिका में थे। अब वह गिल की गैरमौजूदगी में नार्थ ज़ोन की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। वहीं टीम में उपकप्तानी का ज़िम्मा 2022 अंडर 19 जिताने वाले कप्तान यश ढुल को सौंपा जा सकता है।

यश ढुल अपनी ठोस बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, उनका शांत स्वाभाव उन्हें टीम के लिए आदर्श उपकप्तान बनाता हैं। ढुल की मौजूदगी से कप्तान को सहयोग मिलेगा और टीम को बैलेंस भी। सबसे खास बात यह है कि यश अभी बहुत युवा है और ऐसे टूर्नामेंट उनके करियर को ऊँचाई देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इस दिन शुरू होगी दिलीप ट्रॉफी की प्रतियोगिता

दिलीप ट्रॉफी का आगाज़ 28 अगस्त से होगा, जहां नार्थ जोन अपना पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में ईस्ट जोन के खिलाफ खेलेगा। यह मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान उप-कप्तान अंकित कुमार संभाल सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी नार्थ जोन टीम मैनेजमेंट की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एशिया कप 2025 के लिए इस दिन रवाना होगी भारतीय टीम

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितम्बर से यूएई में आयोजित होगा। भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि भारत का सबसे बड़ा मुक़ाबला आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितम्बर को होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम चार या पांच सितंबर को दुबई रवाना होगी। ऐसे में, नार्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी के टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करती हैं तो भी गिल (Shubman Gill) उपलब्ध नहीं रहेंगे। एशिया कप में गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारतीय फैंस को रूला गया ये स्टार बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का स्क्वॉड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

स्टैंडबाय: महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल, मुशीर खान

Tagged:

Shubhman Gill Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 Indian Domestic Cricket

शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें विराट कोहली के बाद अगला सुपरस्टार माना जाता है।

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितम्बर 2025 से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।