शुभमन गिल पांचवे टी20 से भी बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, ये तगड़ा ओपनर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 18 Dec 2025, 11:46 AM | Updated - 18 Dec 2025, 11:52 AM
Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के चार T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पांचवा T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाना है, और इस मुकाबले से शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह कौन सा धाकड़ बल्लेबाज खेलेगा उसके रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
पांचवें T20 मुकाबले से भी बाहर Shubman Gill
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही T20 सीरीज का पांचवा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाना है। लखनऊ में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले की शुरू होने से पहले ही यह खबर निकलकर सामने आई की शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
चोट की वजह से चौथी T20 मुकाबले से बाहर हुए शुभमन गिल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे T20 मुकाबले से पहले यह खबर सामने आती है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। गिल को पैर में चोट है इस वजह से वह चौथे T20 मुकाबले से बाहर हो गए और पांचवें T20 मुकाबले में भी वह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई।
शुभ्मन गिल (Shubman Gill) की बात की जाए तो इससे पहले भी गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में खिंचाव की वजह से बाहर होना पड़ा था। उसके बाद वह दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सके थे और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली थी जगह, लेकिन न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर निकाल रहे अगरकर
संजू सैमसन करेंगे गिल को रिप्लेस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवे T20 मुकाबले में चोटिल शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट की बात की जाए तो संजू सैमसन उनकी जगह पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। चौथे T20 मुकाबले में भी जब यह खबर आई की गिल नहीं खेलेंगे तो संजू ही प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आते और उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल गई थी। संजू सैमसन काफी समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की बात की जाए तो इस T20 सीरीज में तीन मैचों में शुभमन गिल के बल्ले से सिर्फ 32 रन ही निकल सके पहले T20 मुकाबले में गिल दो रन बनाकर आउट हुए। दूसरे T20 मुकाबले में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके इसके बाद तीसरे T20 मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: अंतिम टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू सैमसन, शहबाज अहमद को भी मौका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।