VIDEO: कैच लपकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हुए शुभमन गिल, LIVE मैच में छोड़ा मैदान, IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
बुरी तरह चोटिल हुए शुभमन गिल, LIVE मैच में छोड़ा मैदान, IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर

शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 23वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने 178 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी रजवाडो की शुरूआत बेहद खराब रही।

टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बटलर और यशस्वी जायसवाल महज 4 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसी बीच गुजरात जायंट्स के धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। चोट इतनी बढ़ गई की उन्हें दर्द के मारे कर्रहाते हुए भी देखा गया। वहीं गिल मैदान को छोड़ डगआउट में चले गए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते है।

शुभमन गिल को लगी चोट

publive-image

मोहम्मद शमी अपनी धारधार गेदंबाजी से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा रहे थे। शमी ने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को अपने स्पेल के पहले और दूसरे ओवर में अपना शिकार बनाया। इसी बीच शुभमन गिल पारी ने 5वें ओवर में एक कैच लेने के प्रयास में खुद को चोटिल कर लिया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। शमी के ओवर की आखिरी गेंद पर गिल स्लिप में फिल्डिंग कर रहे थे।

तभी वह देवदत्त पाडिकल का कैच लपकने की कशिश करते है और चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें चैक करने के लिए फिजियों को बीच मैदान में बुलाया गया था। हालांकि, चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें वापसी डगआउट में जाना पड़ा। डग आउट में भी हाथ में आईस क्यूब लेते हुए देखा गया था। लेकिन, अभी तक इस बात की कोई अधिकारिक अपड़ेट नहीं दी गई है कि वह पूर्ण रूप से फिट है या नहीं।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1647641548430135297

शुभमन गिल के बल्ले ने मचाई आईपीएल में तबाही

23 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल में जमकर गरज रहा है। उन्होंने अब तक खेले 5 मुकाबलों में से 2 में अर्धशतकीय पारी खेली है। जिसमें से एक फिफ्टी सीएसके के खिलाफ पहले ही मुकाबले में आई थी। वहीं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंदो का सामना करते हुए 41 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा ।

शुभमन गिल मोहम्मद शमी GT vs RR IPL 2023