शुभमन गिल चोटिल, अफ्रीका ODI सीरीज में अब ये बूढ़ा खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Published - 18 Nov 2025, 09:05 AM | Updated - 18 Nov 2025, 09:06 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 30 नवंबर से खेली जानी है। इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) को शुभमन गिल के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान गिल इस वक्त चोटिल हैं।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल की अनुपस्थिति में एक बूढ़ा खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बन सकता है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल शुभमन गिल

30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) के वनडे फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए और उन्हें गर्दन में दर्द महसूस हुआ। उसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। फिर वह पूरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सके और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। अब उनका साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

शुभमन गिल अगर इस वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो भारतीय टीम (Team India) के सामने सबसे बड़ी चुनौती कप्तानी को लेकर है। ऐसे में एक बूढ़ा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: केएल -जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर साई-पड्डीकल-पंत, कुछ ऐसी दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI

बूढा खिलाड़ी कर सकता है वनडे सीरीज में Team India की कप्तानी

नियमित कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी 38 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल चल रहे हैं।

इसलिए उनका भी इस सीरीज में खेलना मुश्किल है। इन परिस्थितियों में चयनकर्ता रोहित शर्मा को एक बार फिर से इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंप सकते हैं।

बतौर भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जीता चुके हैं रोहित शर्मा

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो कप्तानी में उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उनकी कप्तानी में भारत ने 9 महीने के अंतराल में दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है, जिसमें टी20 विश्व कप 2024 और 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इसके अलावा वह भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे।

ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने का फैसला भारतीय टीम को इस सीरीज में काफी ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है। बल्लेबाजी में भी उनका फॉर्म इस वक्त बेहद शानदार चल रहा है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), अक्षर(उपकप्तान), जायसवाल, संजू, अभिषेक.....

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma IND VS SA cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबले 30 नवंबर को खेला जाएगा।