शुभमन गिल चोटिल, अफ्रीका टी20 सीरीज में अब ये ऑलराउंडर खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान

Published - 17 Nov 2025, 02:38 PM | Updated - 17 Nov 2025, 02:41 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा और पहले टेस्ट में उन्होंने भारत को 30 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हो गए , उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान गर्दन में चोट लगी और जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए।

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके तुरंत बाद 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 श्रृंखला शुरू होगी। इस दौरान उपकप्तान शुभमन गिल उपलब्ध नहीं रहेंगे, और उनकी गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का नया उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

टी20 सीरीज से बाहर होंगे उपकप्तान शुभमन गिल

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हैं। उन्हें कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के खेल के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव आने के बाद अचानक चोटिल हो गए और मैदान छोड़ना पड़ा।

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद गिल जब दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए लौटे, उसी समय साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया था। इसके बाद हार्मर ने गिल के खिलाफ राउंड द स्टंप्स गेंदें फेंकना जारी रखा। पहली गेंद को गिल ने रक्षा करते हुए खेला और दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाकर चौका भी जड़ा, मगर शॉट खेलने के तुरंत बाद वे तकलीफ़ में नज़र आए।

फिज़ियो ने मैदान पर पहुंचकर उनकी जांच की, जिसमें गिल अपनी गर्दन के पिछले हिस्से को पकड़ते हुए दिखे और सामान्य रूप से सिर घुमा नहीं पा रहे थे। कुछ देर की जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सावधानी के तौर पर मैदान से बाहर ले जाने का निर्णय लिया। अब ऐसे में उनका टी 20 सीरीज खेलने पर संदेह बना हुआ हैं और वह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिलेगी उपकप्तानी

टी20 सीरीज में यदि शुभमन गिल चोट के कारण बाहर रहते हैं, तो भारतीय टीम (Team India) की उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। टीम मैनेजमेंट अक्षर पर भरोसा करता है क्योंकि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैदान पर शांत दिमाग के साथ फैसले लेने की क्षमता रखते हैं।

अक्षर पटेल के पास नेतृत्व का अनुभव भी मौजूद है। आईपीएल में वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं, जहाँ उन्होंने टीम को मुश्किल परिस्थितियों में संभाला और अपनी रणनीतिक समझ का परिचय दिया। इसी अनुभव के चलते उन्हें गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तानी का दावेदार माना जा रहा है।

सूर्या संभालेंगे Team India की कमान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दिए जाने की संभावना है। 35 वर्षीय सूर्या पिछले काफी समय से भारत के नियमित टी20 कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करते आ रहे हैं।

उनकी कप्तानी में भारत ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2–1 से हराया, बल्कि एशिया कप 2025 का खिताब भी पाकिस्तान को मात देकर अपने नाम किया। ऐसे सफल प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 श्रृंखला में भी टीम भारतीय टीम (Team India) का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव ही करेंगे।

ये भी पढ़े : चोट के चलते शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मैच, अब ये खिलाड़ी करेगा नंबर-4 पर भारत के लिए बल्लेबाजी

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA axar patel
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

गिल को गर्दन में मोच लगी है, और उनकी आगे की उपलब्धता पर फिलहाल संशय है।

गिल के नहीं खेलने पर अक्षर पटेल उपकप्तान बन सकते हैं।