शुभमन गिल की गर्दन हुई चोटिल, छोड़ा मैदान, अब टीम इंडिया को बचे मैच के लिए मिल गए नए कप्तान-उपकप्तान

Published - 15 Nov 2025, 12:21 PM | Updated - 15 Nov 2025, 12:24 PM

Shubman Gill

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन एक विकेट खोकर 37 रन बनाए।

लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन में चोट लग गई है, जिसके कारण वे आगे के खेल में उनके भाग लेने पर संशय बना हुआ हैं। इसी वजह से भारतीय टीम को इस मैच के बचे हुए हिस्से के लिए नए कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपनी पड़ी है।

कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हुए कप्तान Shubman Gill

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को गर्दन में चोट लगी है। कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में मोच के कारण चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

यह घटना उस समय हुई जब ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद गिल बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर लौटे, और इसी बीच साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया था।

हार्मर ने गिल (Shubman Gill) के खिलाफ राउंड द स्टंप्स गेंदबाज़ी जारी रखी। गिल ने पहली गेंद को डिफेंस किया और दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर अपना पहला चौका भी जड़ा। लेकिन इस शॉट के तुरंत बाद वे असहज महसूस करते हुए दिखाई दिए।

फिज़ियो मैदान पर पहुंचे, जहां गिल अपनी गर्दन के पीछे का हिस्सा पकड़ते हुए दिखे और वे अपना सिर सामान्य रूप से हिला नहीं पा रहे थे।

संक्षिप्त जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। गिल की जगह ऋषभ पंत सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे।

ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान

शुभमन गिल (Shubman Gill) की गर्दन में चोट लगने के बाद टीम इंडिया को बड़ा धक्का लगा है। यदि गिल आगे के खेल के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो टीम प्रबंधन अस्थायी तौर पर ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है। पंत कई महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, और ऐसे में कप्तानी का मौका उनके लिए करियर का एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है।

पंत पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे, जिसके बाद वे लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे। गंभीर चोट से उबरने में उन्हें काफी समय लगा, और इसी वजह से वह कई महत्वपूर्ण मुक़ाबले नहीं खेल पाए। अब जब वह पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटे हैं, तो उन पर स्वाभाविक रूप से सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

गिल की अनुपस्थिति न सिर्फ बल्लेबाज़ी क्रम को प्रभावित करेगी, बल्कि टीम की नेतृत्व क्षमता पर भी असर डाल सकती है। ऐसे में पंत जैसे अनुभवी और आक्रामक सोच वाले खिलाड़ी को कप्तानी मिलने से टीम की रणनीति में भी नया दृष्टिकोण देखने को मिल सकता है।

जडेजा बन सकते हैं टीम इंडिया के उपकप्तान

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट के कारण पूरे मुकाबले से बाहर रहते हैं और कप्तानी की बागडोर ऋषभ पंत को सौंपी जाती है, तो टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका रवींद्र जडेजा को दी जा सकती है। जडेजा पिछले कई वर्षों से भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन पर लगातार विश्वास जताता रहा है।

जडेजा न केवल गेंद और बल्ले से मैच बदलने की क्षमता रखते हैं, बल्कि उनकी फ़ील्डिंग और गेम को समझने की क्षमता उन्हें नेतृत्व समूह का स्वाभाविक हिस्सा बनाती है। अनुभव के मामले में भी जडेजा इस समय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, इसलिए पंत के साथ मिलकर वह टीम की रणनीति और निर्णय लेने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़े : संजू-शमी समेत ये 8 खिलाड़ियों का हुआ ट्रेड, IPL गवर्निंग काउंसिलिंग ने भी किया अधिकारिक ऐलान

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india IND VS SA

गिल को गर्दन में मोच लगी है, और उनकी आगे की उपलब्धता पर फिलहाल संशय है।

गिल के नहीं खेलने पर ऋषभ पंत कप्तान और रवींद्र जडेजा उपकप्तान बन सकते हैं।