GT vs LSG: IPL 2023 का 51 वां मैच विशेष है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच चल रहे इस मैच में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों टीमों की कमान सगे भाईयों के हाथ में है. टॉस के वक्त की हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खैर, टॉस को क्रुणाल पांड्या ने जीता लेकिन मैच में गुजरात की स्थिति काफी मजबूत है. गुजरात के सलामी बल्लेबाजों द्वारा की गई धमाकेदार बल्लेबाजी ने लखनऊ और टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की चिंता बढ़ा दी है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
गिल ने उतारी गंभीर के चेहरे की रौनक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टायटंस के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार और धमाकेदार शुरुआत की. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफानी बल्लेबाजी से लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ा दी है. इसका अंदाज उस समय लगा जब शुभमन गिल ने 9 वें ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्रेट में लंबा छक्का जड़ दिया. गेंदबाज थे रवि विश्नोई. शुभमन गिल के इस छक्के पर गौतम गंभीर दांत से अपनी उंगलियां दबाते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
विवादों में हैं गंभीर
गौतम गंभीर लगभग एक सप्ताह से बैंगलोर के मैच के दौरान विराट कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. कोहली से विवाद के बाद गौतम गंभीर को आलोचना ज्यादा झेलनी पड़ी है. चेन्नई के खिलाफ भी मैच में लखनऊ को बारिश की वजह से 1 अंक मिल गए नहीं तो हार निश्चित थी. ऐसे में गुजरात के खिलाफ खराब गेंदबाजी के बाद गंभीर के उतरे चेहरे देख क्रिकेट फैंस और खासकर कोहली फैंस एकबार फिर से उन्हें निशाने पर ले सकते हैं.
लखनऊ के लिए जीत जरुरी
गुजरात के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी है. लखनऊ की टीम 10 में से 5 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है लेकिन कई दूसरी टीमें भी उन्हें टक्कर देने के लिए तैयार हैं. ऐसे में के एल राहुल की गैरमौजूदगी में गौतम गंभीर की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- "पापा जिंदा होते तो...", भाई के खिलाफ कप्तानी करने पर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, पिता को याद कर कही दिल छूने वाली बात