शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, IPL के फाइनल में ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shubman gill became the first batter hit a six to win the ipl

Shubman Gill: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के आगाज से पहले ही गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को अपने फ्रेंचाइजी के लिए ड्रॉफ्ट खिलाड़ियों में शामिल कर लिया था. टीम का ये फैसला अब फ्रेंचाइजी का सबसे खास और महत्वपूर्ण निर्णय बताया जा रहा है. इस सीजन का आगाज गिल के लिए भले अच्छा नहीं रहा था लेकिन, टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ उन्होंने अपनी लय भी पकड़ ली थी.

पहले मैच में शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हुए थे. जिसके बाद फ्रेंचाइजी के फैसले पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे. लेकिन, कहते हैं न कि शुरूआत जैसी भी हो लेकिन, अंत कैसा होता है वो मायने रखता है. ऐसा ही कुछ शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ हुआ और उन्होंने फाइनल में इतिहास रच दिया.

फाइनल मैच में गिल ने रच दिया इतिहास

 Shubman Gill ipl Record

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने आपको अंत से साबित कर दिया. आईपीएल 2022 में भले ही पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला. लेकिन, इसी सीजन के फाइनल मैच में वो टीम को जितना के लिए अंत तक जमे रहे और फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक शानगार गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई.

आईपीएल के 15 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपनी टीम को फाइनस में जीत दिलाई है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एकमात्र छक्के की बदौलत 45 रन की नाबाद पारी खेली. गिल की इसी पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस के हाथ से मैच नहीं छूटा.

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रहा इनका नाम

 shubman gill became the 1st batter hit a six to win the ipl

शुभमन गिल (Shubman Gill) का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 483 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी भी आई. इस साल हार्दिक पांड्या के बाद वो गुजरात टाइटंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 487 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 483 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर ने 481 रन बनाए.

IPL 2022 shubman gill GT vs RR Final 2022