IND vs SL मैच में ही बाबर आजम को पछाड़ देंगे शुभमन गिल, नंबर-1 बनने के लिए बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Published - 01 Nov 2023, 10:40 AM

IND vs SL मैच में ही बाबर आजम को पछाड़ देंगे Shubman Gill, नंबर-1 बनने के लिए बनाने होंगे सिर्फ इतने...

Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. वनडे क्रिकेट में वे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसी प्रदर्शन की बदौलत शुभमन जल्द ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं. शुभमन ये कारनामा विश्व कप 2023 के दौरान 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में कर सकते हैं. आईए देखते हैं शुभमन को नंबर 1 बनने के लिए कितने रनों की जरुरत है.

श्रीलंका के खिलाफ नंबर वन बनने का मौका

Shubman Gill-Babar Azam
Shubman Gill-Babar Azam

शुभमन गिल (Shubman Gill) श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अगले मैच में दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन सकते हैं. वनडे रैकिंग में फिलहाल बाबर आजम (Babar Azam) 818 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि 816 अंक के साथ शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं. अगर श्रीलंका के खिलाफ गिल के बल्ले से 20 से 30 रन भी आ जाता है तो उनके और बाबर के बीच जो 2 अंक का फासला है वो समाप्त हो जाएगा. वहीं अगर वे अर्धशतक लगा देते हैं तो बाबर को काफी पीछे छोड़ते हुए मजबूती के साथ दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे.

गिल की बीमारी से बचे बाबर

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास विश्व कप से पहले हुए ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ने का मौका था लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे नहीं खेले. इसके बाद विश्व कप के 2 मैच वे डेंगू की वजह से नहीं खेल पाए. अगर उन तीन मैचों में गिल खेले होते तो अबतक वे दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन चुके होते.

बड़ी पारी की इंतजार

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए विश्व कप 2023 बतौर बल्लेबाज संतोषजनक नहीं रहा है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक आया है. ये अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ आया था. टीम इंडिया चाहेगी की श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ अगले 3 मैचों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी आ जाए ताकि सेमीफाइनल और फाइनल के पहले वे पूरे आत्मविश्वास में रहें.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच कैमरामैन बने सूर्यकुमार यादव, मुंबई की सड़कों पर निकलकर फैंस का लिया इंटरव्यू, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

World Cup 2023 shubman gill babar azam IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.