शुभमन गिल की कप्तानी में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुआ खिलवाड़, एक का तो शुरू होते ही खत्म हुआ करियर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shubman Gill की कप्तानी में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुआ खिलवाड़, एक का तो शुरू होते ही खत्म हुआ करियर

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद जरबदस्त वापसी की है। 2 मैच जीतकर सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं। युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम में अबतक 4 डेब्यू हो चुके हैं। जिसमें से 3 तो अब प्लेइंग एलेवन का भी हिस्सा नहीं है। इसके अलावा अबतक खेले गए दोनों तीनों मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के द्वारा चुनी गई मुख्य 11 समझ से परे हैं। उन्होंने अपने खराब फैसलों के चलते 3 खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ कर दिया है।

Shubman Gill की कप्तानी में 3 खिलाड़ी हुए बर्बाद

अभिषेक शर्मा

  • सबसे पहला नाम तो अभिषेक शर्मा का है, पहले टी20 में 4 गेंदों के बावजूद खाता नहीं खोलने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में दिखा दिया कि आखिर क्यों वो राष्ट्रीय टीम में खेलने के लायक है।
  • ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में 100 शतक जड़ दिया था, इसके लिए उन्होंने 7 चौके अउर 8 छक्के जड़े थे।
  • माना जा रहा था कि अब रोहित शर्मा के बाद एक और शर्मा जी ओपनिंग में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन तीसरे टी20 में कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए।
  • क्योंकि यशस्वी जायसवाल के साथ अभिषेक नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) खुद ओपनिंग के लिए आ रहे थे।
  • हालांकि गिल ने इस मैच में 49 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, लेकिन इतनी ही गेंदों में तो अभिषेक शतक कूटने का दम रखते हैं।
  • तो फिर क्यों उन्हें ओपनिंग से हटाया गया, ये शुभमन की कप्तानी पर सवाल खड़े करता है।

ऋतुराज गायकवाड़

  • ऋतुराज गायकवाड़ के साथ भी शुभमन गिल (Shubman Gill) खिलवाड़ करते हुए नजर आए हैं।
  • पहले टी20 में 7, दूसरे में 77 और तीसरे में 49 रन की पारी खेलकर ऋतुराज ने साबित कर दिखाया कि वो गजब फॉर्म में है।
  • लेकिन इसके बावजूद शुभमन गिल (Shubman Gill) की मनमानी के चलते लगातार गायकवाड़ का बल्लेबाजी क्रम बदला जा रहा है। अमूमन फ्रेंचाईजी क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में 28 वर्षीय ये बल्लेबाज ओपन करता है।
  • ज्यादा से ज्यादा उन्हें नंबर-3 पर खिसकाया जा सकता है। लेकिन तीसरे टी20 में उन्हें चौथे नंबर पर उतारा गया। जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी बल्लेबाजी नहीं की है।
  • अगर इस पोजीशन पर गायकवाड़ रन नहीं बना पाते तो अगले मैच से उनका भी पत्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा था।

रियान पराग

  • रियान पराग को बतौर ऑल राउंडर जिम्बाब्वे दौरे पर चुना गया। आईपीएल 2024 में जो उन्होंने अपने बल्ले से आग लगाई थी उसने टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ दिया।
  • लेकिन ये दरवाजा जल्द ही उनके लिए बंद होता हुआ नजर आ रहा है। इसका ठीकरा भी शुभमन गिल की लचर कप्तानी को दिया जा सकता है।
  • पहले टी20 में रियान सिर्फ 2 रन बना पाए थे,  दूसरे में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई।
  • वहीं इस सीरीज में रियान ने अबतक 1 ओवर डाला है जिसमें उन्होंने 5 रन दिए थे।
  • इसके बावजूद उन्होंने तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया, जबकि नंबर-4 पर उनसे बेहतर बल्लेबाज मौजूदा दल में नहीं है।

यह भी पढ़ें - जिम्बाब्वे इस गेंदबाज के करियर का होगा आखिरी टूर, अब गंभीर किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका, 8 की इकोनॉमी से लुटाता है रन

abhishek sharma shubman gill Ruturaj Gaikwad Riyan Parag