भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है। विराट कोहली के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया उनको तैयार कर रही है। इस दौरान उनका फॉर्म भी शानदार रहा है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब एक और रिकॉर्ड के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें इस दशक में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बानने के मामले में वो सबसे आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: अजिंक्य रहाणे को अचानक सौंप दी गई कप्तानी, दूसरे टेस्ट से पहले बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम
Shubman Gill के नाम सबसे ज्यादा शतक
भारत के लिए इस मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तो सबसे ऊपर इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम आता है। अभी तक गिल इस दशक में 12 शतक ठोक चुके हैं। गिल (Shubman Gill) ने इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
विराट और रोहित दोनों के ही नाम इस दशक में 10 शतक हैं। इसी के साथ अगर ओवरऑल देखा जाए तो गिल इस समय इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट जिन्होंने 17 शतक लगाए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, उनके नाम 16 शतक हैं।
तीनों फॉर्मेट खेलते हैं Shubman Gill
बीसीसीआई इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) को तीनों फॉरमेट में खेलने का मौका दे रही है। मौजूदा समय में भारत के लिए अगर कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल रहा है तो वो गिल ही हैं। गिल (Shubman Gill) को पहले टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली थी लेकिन अब उनहें टेस्ट में नंबर तीन के लिए तैयार किया जा रहा है। हाल ही में हुई बांग्लादेश के साथ सीरीज में उन्होनें तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा था।
बांग्लादेश के खिलाफ Shubman Gill का शानदार शतक
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर ली है। दो मैचों की सीरीज में भारत के अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत की इस जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक का भी अहम योगदान रहा था। मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय साझेदारी की और शतक बनाकर टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। गिल ने इस पारी में 176 गेंदो का सामना करते हुए 119 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़िए- रोहित या विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को आर अश्विन ने माना बेस्ट, बोले – “वो हीरा है”