भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill) साल 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालिया दिनों में उनका फॉर्म जरूर थोड़ गड़बड़ाया लेकिन 2023 का पूरा साल उनके ही नाम रहा था। इसी के चलते यह रिकॉर्ड उनके नाम हुआ है।
यह भी पढ़िए- खत्म हुई CSK की टेंशन, एक साथ फॉर्म में लौटे ये 2 अहम खिलाड़ी, बल्ले-गेंद से ला रहे सुनामी
Shubman Gill ने बना डाला रिकॉर्ड
भारत की तरफ से खेलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाजी से लेकर नंबर तीन तक, उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी योगदान दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दूसरी पारी में खेलते हुए एक शानदार ऱिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साल 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं Shubman Gill
शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। साल 2023 में शुभमन गिल वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। इसी के साथ एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों बल्लेबाजों में सबसे ऊपर उनका नाम ही था। शुभमन गिल को आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है। गिल को तीनों फॉर्मेट खिलाने के पीछे टीम का एक ही मकसद है कि उन्हें आगे आने वाले समय के लिए हर फॉर्मेट के लिए तैयार करना।
भारत के लिए Shubman Gill का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में गिल ने 35 से ज्यादा की औसत से 1492 रन बनाए हैं। इसी के साथ गिल ने 47 वन डे और 21 टी 20 मुकाबले केले हैं। वन डे में गिल ने 58 से ज्यादा की औसत से 2328 रन बनाए हैं तो वहीं टी20 में 30 से ज्यादा की औसत से 578 रन बनाए हैं। अगर गिल का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़िए- टेस्ट में सिर्फ ये बल्लेबाज ही दूर कर सकता है कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बेहद जरूरी