Rohit Sharma के संन्यास लेने के 24 घंटे के अंदर Team India के नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान! इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
Published - 08 May 2025, 08:55 PM | Updated - 08 May 2025, 08:57 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा टेस्ट रिटायरमेंट लेने के बाद अब युवा खिलाड़ी को कैप्टैंसी सौंपने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बीसीसीआई जल्द ही आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। साथ ही भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान का नाम भी सामने रख सकती है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने के 24 घंटों के अंदर ही रिपोर्ट्स में नए कप्तान का नाम साफ हो गया है।
Rohit Sharma के बाद अब ये खिलाड़ी बन सकता है टेस्ट कप्तान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले ली है। अब वो सिर्फ वनडे और आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। वहीं, अब अगला कप्तान कौन होगा? इस बात की काफी चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान घोषित किया जा सकता है। शुभमन गिल पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उप-कप्तान है। अब इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीती रात (7 मई) को टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने उन्हें मिले प्यार और समर्थन के लिए शु्क्रिया भी कहा। लेकिन दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को आगामी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के लिए कप्तान के तौर पर नहीं देख रहे हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाने की खबर आई थी। लेकिन हिटमैन ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही शुभमन गिल को कप्तान घोषित किया जा सकता है।
लगातार टीम का हिस्सा हैं गिल
शुभमन गिल लगातार भारतीय टीम (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2020 में मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। जिसके बाद से वो लगातार टीम का हिस्सा हैं। वहीं, अगर कप्तानी की बात करें, तो लिमिटेड ओवर्स् में टीम इंडिया के उप-कप्तान होने के साथ ही वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी है। गुजरात इस सीजन काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और प्ले-ऑफ में पहुंचती भी नजर आ रही है।
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: लखनऊ बनाम आरसीबी मैच से पहले बुरी खबर, इस वजह से रद्द होगा मैच!, जानिए वेदर और पिच रिपोर्ट
Tagged:
Rohit Sharma shubman gill IPL 2025 Gujarat Giants Ind vs Eng team india