New Update
Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद कैप्टेंसी का भार प्रिंस को सौप दिया. इस सीजन के पहले मुकाबले में एमआई को करीबी मुकाबले में हार का स्वाद चखाने के बाद चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल से कप्तानी करते हुए बड़ी चूक हो गई. जिसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी सुनाई गई है. आइए जानते हैं आखिरी IPL 2024 सीजन के दूसरे मैच में ही कप्तानी कर रहे गिल से ऐसी क्या चूक हो गई जिसकी वजह से उन पर मोटा जुर्माना ठोक दिया गया?
गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill पर लगा जुर्माना
- IPL 2024 के 17वें सीजन में 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला गया.
- इस मैच में गुजरात के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से बड़ी चूक हो गई. उनके इस अपराध के लिए गिल पर मोटा जुर्माना ठोक दिया गया है.
- दरअसल हुआ कुछ यूं था कि उन्होंने समय रहते हुए 20वें ओवर की शुरूआत नहीं की. जिसकी वजह से उन्हें स्लो ओवर रन रेट के लिए दोषी पाया गया.
- उसके लिए गिल को सजा के रूप में 12 लाख रूपये का जुर्माना ठोक दिया गया और इतना ही नहीं उन्हें अतिंम ओवर में 30 गज के दायरे के बाहर 4 खिलाड़ी रखने पड़े.
- गिल अगर स्लो ओवर रन रेट का ध्यान रखते तो वह आखिरी ओवर में 5 खिलाड़ी दायरे के बाहर रख सकते थे.
दोबारा गलती करने पर शुभमन गिल हो सकते हैं बैन
- शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल में दूसरे ही मुकाबले में कप्तानी करने उतरे थे. लेकिन वह चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रन रेट के लिए दोषी पाए गए.
- इसी के साथ गिल आईपाएल में अपना पहला अपराध कर दिया है. अगर वह दूसरी बार आईपीएल की आचार सहिंता के उल्लंघन के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 30 लाख रूपये की कीमत चुकानी पड़ सकती है.
- उनकी इस गलती पर टीम के प्लेयर्स को 6-6 लाख और 25 फीसद जुर्माना लगाना पड़ सकता है. अगर गिल तीसरी बार यह गलती करते हैं तो उन्हें 30 लाख जुर्माने के साथ एक मैच के लिए बैन भी लगाया जा सकता है. जबकि अन्य साथी खिलाड़ियों को 15-15 लाख की कीमत चुकानी पड़ सकती है.