शुभमन गिल ने एजबेस्टन में तोड़ा था इंग्लैंड का घमंड, क्या अब 93 साल बाद मैनचेस्टर में खत्म होगा हार का ट्रेंड?

Published - 15 Jul 2025, 03:44 PM | Updated - 15 Jul 2025, 04:00 PM

Shubman Gill ने एजबेस्टन में तोड़ा था इंग्लैंड का घमंड, क्या अब मैनचेस्टर में खत्म होगा हार का ट्रेंड?

टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है. उनकी कप्तानी में भारत को एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में 336 रनों से जीत मिली. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. क्योंकि ,इस मैदान पर भारत को 58 सालों के बाद जीत मिली.

वहीं अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की बारी है. भारत का इस मैदान पर भी जीत का खाता नहीं खुला है. क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) अब एजबेस्टन में इंग्लैंड का घमंड़ तोडने के बाद 90 सालों से चले हार के सिलसिले को मैनचेस्टर जीत में तब्दील कर पाएंगे.

Shubman Gill क्या एजबेस्टन के बाद मैनचेस्टर में हार का सूखा करेंगे खत्म?

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत को इस मैदान पर अभी तक जीत नहीं मिली है. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के साथ 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था, इस दौरान भारत ने इंग्लैंड में 70 मुकाबले खेले हैं.

लेकिन, 93 सालों के अंतराल में भारत मैनचेस्टर (Manchester) में अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी कप्तानी में हार का यह सूखा खत्म कर पाएंगे ? ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैनचेस्टर जीत दिला पाएंगे. क्योंकि, लंबे समय से ये हर का ट्रेंड चला आ रहा है. जिसकी वजह से माइकल वॉन (Michael Vaughan) जैसे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी भारत को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, प्लेइंग 11 में इस स्टार बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

93 साल से भारत ने मैनचेस्टर नहीं जीता कोई टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का अपने घर में दबदबा हमेशा ही कायम रहा है. वहीं विदेश में जीत का रंग थोड़ा फीका पड़ जाता है. लेकिन, भारत एशिया की ऐसी पहली टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया. एजबेस्टन में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड को भारी शिकस्त दी. लेकिन आंकड़े ऐसे हैं जो भारत को बुरी तरह से चुभ सकते हैं.

उसमें से एक रिकॉर्ड यह कि भारत 93 साल के बड़े अंतराल में इंग्लैंड को इंग्लैंड के मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड में नहीं हरा पाया है. बता दें कि 1936 से दोनों टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रही है.

इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 10 टेस्ट खेले गए हैं. जिसमें भारत को कोई जीत नहीं मिली जबकि इंग्लैंड को 5 मुकाबलों में जीत मिली हैं. तो वहीं भारत 5 मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. क्या अब शुभन गिल (Shubman Gill) भारत को इस मैदान पर जीत का स्वाद चखा सकते हैं.

मैच संख्यावर्षनतीजा
11936इंग्लैंड जीता
21946ड्रॉ
31952इंग्लैंड जीता
41959इंग्लैंड जीता
51971ड्रॉ
61974इंग्लैंड जीता
71982ड्रॉ
81990ड्रॉ
92002ड्रॉ
102014इंग्लैंड जीता

यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर, कप्तान गिल अपने बेस्ट फ्रेंड को देंगे डेब्यू का मौका

Tagged:

shubman gill bcci IND vs ENG 2025 England vs India Manchester Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर