शुभमन गिल को रास नहीं आई हार्दिक पांड्या की टीम, 1 साल के भीतर ही छोड़ दिया साथ? फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर मचाई सनसनी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shubman Gill and Hardik Pandya

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जल्द ही अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस के साथ अपने रास्ते अलग कर सकते हैं। डेब्यू सीजन में ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन के अचानक फ्रेंचाईजी से अलग होने की खबर सामने आ रही है. इस पूरे मामले की शुरुआत गुजरात टाइटंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ही हुई है। बीते शनिवार यानि 17 सितंबर को गुजरात ने शुभमन को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो गई है।

गुजरात टाइटंस ने Shubman Gill के लिए किया ट्वीट

Shubman Gill - IPL 2022

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में ही आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचा था। जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बेहद अहम भूमिका थी। उन्होंने आईपीएल 2022 में 400 से अधिक रन बनाए और फाइनल में भी 45* रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया. माना जा रहा था कि गिल लंबे समय तक अब गुजरात के साथ जुड़े रहेंगे। लेकिन 17 सितंबर को फ्रेंचाइजी के एक ट्वीट के बाद ऐसा होने की संभावना नहीं है। क्योंकि टाइटंस ने अपने आधिकारिक हैंडल से शुभमन को टैग करते हुए लिखा,

“आपका यह सफर यादगार रहा है। आपको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

Shubman Gill ने भी दिया ट्वीट का जवाब

Shubman Gill's savage response after fans slam GT opener for 'selfish' knock | Cricket - Hindustan Times

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल का इमोजी भेजा और रीट्वीट भी किया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दायें हाथ का बल्लेबाज एक साल के करार के बाद ही गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ चुका है। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं शुभमन के किसी और टीम के साथ जुडने के संकेत भी नहीं मिले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं Shubman Gill

Team India - Mature Shubman Gill opens up Cup options - Telegraph India

इसके साथ ही बात की जाए शुभमन गिल (Shubman Gill) के ताजा करियर के हालात की तो आईपीएल 2022 के बाद से मिली लय को बरकरार रखते हुए वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी तहलका मचा रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से उन्हें सफेद गेंद के खेल में कमबैक करने का मौका मिला था। जिसे उन्होंने दोनों हाथों से कुबूल करते हुए रनों की बौछार कर दी थी।

गिल ने वेस्टइंडीज में अपनी वापसी के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 पारियों में 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है। जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की धरती पर 130 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

bcci team india ipl IPL 2022 shubman gill Gujarat Titans