New Update
Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) दिलीप ट्रॉफी में बतौर कप्तान अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. उन्हें बीसीसीआई ने इंडिया ए की कमान सौंपी है. जहां गिल धमाकेदर बल्लेबाजी कर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाना चाहेंगे. लेकिन, इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके भाई ने महाराजा टी20 लीग में तहलका मचा दिया है.
महाराजा टी20 लीग में 250 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
- महाराजा टी20 ट्रॉफी (Maharaja T20 Trophy) खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट का 5वां मैच शिवमोग्गा लॉयन और मैंगलोर ड्रेगन् (Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions) के बीच बेंगलुरु में खेला गया.
- इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के गुजरात टाइटंस के साथ खिलाड़ी अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) का जलवा देखने को मिला.
- उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 84 रन ठोक दिए. इस दौरान अभनिव के बल्ले से 3 चौके और 9 छक्के देखने को मिले.
- गौर करने वाली बात यह कि युवा खिलाड़ी अभिनव मनोहर का स्ट्राइक रेट रन बनाए जो अपने आप में काबिले ए तारीफ है.
अभिनव मनोहर की पारी गई बेकार
- अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) शिवमोग्गा लॉयन की टीम से खेल रहे हैं. उनकी 84 रनों की तूफानी पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी.
- शिवमोग्गा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैंगलोर ड्रेगन् 2 विकेट के नुकसान पर 22 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
- जिसमें रोहिन पाटिन ने 72 और मैकनील नोरोन्हा ने 43 रनों का अहम योगदान दिया.
Shubman Gill की कप्तानी में खेले अभिनव
- अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. इस टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में है.
- अभिनव और गिल को आईपीएल में एक साथ काफी चर्चा करते हुए देखा गया है. दोनों युवा खिलाड़ियों में भाई जैसे रिश्ते हैं.
- GT ने अभिनव को 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की नीलामी में 2.60 करोड़ रूपये में खरीदा था.
- साल 2024 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में अभिनव मनोहर को 2 मैच खेलने का ही मौका मिल सका. जिसमें उन्होंने 8 रन ही बनाए.