VIDEO: आउट होने के बाद शुभमन गिल का रोहित पर फूटा गुस्सा, कप्तान ने DRS लेने से किया मना, तो अपशब्द बोलते हुए लौटे ड्रेसिंग रूम

Published - 10 Jan 2023, 11:49 AM

Shubman Gill

मंगवार यानी 10 जनवरी को भारतीय टीम और श्रीलंका के दरमियान खेले जा एकदिसवीय मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार लय में नजर आए। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन ने अर्धशतकीय पारी खेल मेजबान टीम को गजब की शुरुआत दिलाई। लेकिन वह अपनी इस अर्धशतकीय पारी को शतकीय पारी में तब्दील करने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए। इस दौरान DRS लेने से रोहित शर्मा ने उन्हें मना किया तो उन्हें अपशब्द बोलते हुए पवेलियन जाते दिखाई दिए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shubman Gill का रोहित शर्मा पर फूटा गुस्सा

Shubman Gill

टॉस जीतकर श्रीलंका टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। टीम की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेल शतकीय साझेदारी की। ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार लय में नजर आए।

हालांकि ये अपनी अर्धशतकीय पारी को शतकीय पारी में तब्दील करने से चूक गए। वहीं, जब शुभमन आउट होकर पवेलियन लौटने लगे तो वह कप्तान रोहित से काफी खफा नजर आए। दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की पारी के 20वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए दसुन शनाका आए। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद शुभमन को डाली।

उनकी इस गेंद पर बल्लेबाज ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हो सका। ऐसे में उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया। हालांकि इस दौरान गिल ने कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस को लेकर बातचीत जरूर की लेकिन, उन्हें रिव्यू लेने से मना कर दिया। ऐसे में वो कप्तान पर काफी खफा भी दिखाई दिए और अपशब्द बोलते हुए ड्रेसिंग रूम वापस लौटे। इसका अंदाजा आप उनका वीडियो देखकर लगा सकते हैं।

Shubman Gill के विकेट का वीडियो

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1612745419582504960

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india IND vs SL शुभमन गिल
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर