शुभमन गिल ने विराट और धोनी को लेकर पूछे गए इस सवाल पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
shubman-gill-gave-statement-on-virat-kohli-and-ms-dhoni

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया रांची पहुँच चुकी है. राजकोट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम चौथे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. चौथे मैच से पहले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस करने पहुँचे. उन्होंने मैच के अलावा टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तानों एमएस धोनी और विराट कोहली पर अहम बात कही. आईए जानते हैं कि शुभमन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्या कहा?

धोनी पर क्या बोले Shubman Gill?

MS Dhoni (14) MS Dhoni

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) से सवाल पूछा गया कि, टेस्ट मैच रांची में हो रहा है क्या भारतीय टीम इस जगह पर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कमी महसूस कर रही है. इसके जवाब में गिल ने कहा, मैच चाहे रांची में खेला जाए या फिर किसी और जगह उनकी कमी टीम को हमेशा महसूस होती है. बता दें कि रांची में जब भी भारतीय टीम कोई मैच खेलती है तो धोनी मैच देखने और खिलाड़ियों से मिलने जरुर पहुँचते हैं. देखना है चौथे टेस्ट के दौरान वे भारतीय खिलाड़ियों से मिलने पहुँचते हैं या नहीं.

विराट कोहली पर क्या बोले गिल?

Virat Kohli Virat Kohli

शुभमन गिल (Shubman Gill) से कांफ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में भी पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, भारतीय टीम इस सीरीज में उनकी कमी महूसस कर रही है. उनके न होने से हमारे प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है. लेकिन मैं ये भी कहना चाहूँगा कि उनकी गैरमौजूदगी की वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो अच्छा है. सरफराज ने मिले मौका का शानदार उपयोग किया है और टीम में अपनी जगह बनाई है.

रांची टेस्ट में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि, टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स हमेशा हमारे लिए अहम होते हैं लेकिन इस सीरीज में तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह हमारे लिए शानदार रहे हैं. वहीं पिछले मैच में सिराज ने भी शानदार स्पेल करते हुए 4 विकेट निकाल जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. रांची टेस्ट में बुमराह नहीं होंगे ऐसे में सिराज की भूमिका काफी अहम होगी और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी होगी. बता दें कि रिपोर्टों के मुताबिक आकाश दीप को रांची टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

फॉर्म में लौटा युवा खिलाड़ी

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जब से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी शुरु की थी तब से वे असफल साबित हो रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वे फ्ल़ॉप रहे थे लेकिन दूसरे टेस्ट में शतक लगाने के बाद राजकोट में भी उन्होंने अहम 91 रन बनाए. उनकी ये पारी भी शतकीय हो सकती थी अगर वे रन आउट नहीं हुए होते. खैर, भारतीय टीम के लिए सुखद ये है कि खराब फॉर्म के दौर को ये बल्लेबाज अब पीछे छोड़ चुका है और अगले दो टेस्ट में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की बढ़ी सिरदर्दी, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक दिया धोखा, लगा गया करोड़ों का चूना

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले KKR नहीं बल्कि इस फ्रेंचाइजी में शामिल हुए सरफराज खान, 6वीं बार बनाएंगे चैंपियन

Virat Kohli MS Dhoni Ind vs Eng shubman gill