Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मैच में भारत ने 200 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस निर्णायक मुकाबले में भारत की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. साथ ही इस मैच में पिछली पांच पारियों में खराब प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill)ने भी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने इस मैच में 85 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद गिल ने बयान दिया. उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.
Shubman Gill ने 85 रन की पारी खेली
मालूम हो कि इस दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) खराब फॉर्म से जूझते नजर आए थे, लेकिन आखिरी मैच में उन्हें बढ़त मिल गई. गिल ने 92 गेंदों में 85 रन बनाए. वह एक खराब गेंद को पुल करने के प्रयास में कैच आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 11 चौके निकले. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
गिल बड़ी पारी खेलना चाहते थे
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि वह अपने स्कोर को शतक में बदलना चाहते थे. उन्होंने मैच के बाद कहा,
''मेरे लिए बहुत खास मैं एक बड़े स्कोर की तलाश में था लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और मुझे खुशी है कि हम जीत तक पहुंचे . यह अच्छी (पिच) थी, शुरुआत में गेंद अंदर आ रही थी ठीक है और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, हिट करना मुश्किल हो गया.
पिछले गेम में मैं सेट था और एक बड़े गेम की तलाश में था और तेजी लाने की कोशिश की, आपको विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखना होगा. क्योंकि इसी तरह से हाल के दिनों में एकदिवसीय खेल विकसित हुआ है. मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं और इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता कि कौन खेल रहा है या नहीं ."
Shubman Gill ने ईशान किशन के साथ शानदार साझेदारी की
आपको बता दें कि आखिरी और तीसरे मैच में भी टीम इंडिया का ये प्रयोग जारी रहा. एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. पारी की शुरुआत ईशान किशन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने की. इस युवा ओपनिंग जोड़ी ने मौके का पूरा फायदा उठाया और रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की.
ईशान-शुभमन ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की, जो वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इन दोनों ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे द्वारा 2017 में बनाई गई 132 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: “विराट भाई की वजह से ही…”, हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतने के बाद जीता दिल, विराट कोहली दिया सारा श्रेय